scriptAlert: बालाघाट में हुए हादसे से भी नहीं लिया सबक, झूल रहे तार दे रहे हादसों को न्योता | No lesson was learnt from the accident in Balaghat, dangling wires are inviting accidents | Patrika News
सिवनी

Alert: बालाघाट में हुए हादसे से भी नहीं लिया सबक, झूल रहे तार दे रहे हादसों को न्योता

सिवनी शहर में हुई घटना के बाद उठ रहे सवाल

सिवनीJul 03, 2025 / 08:02 am

ashish mishra

सिवनी. नगर के दुर्गा चौक मारूति मंदिर के पीछे खंभों में लगी एलटी बिजली लाइन का तार सोमवार को टूट गया था। गनीमत रही है कि चालू बिजली लाइन के टूटे तार के चपेट में कोई नहीं आया। ऐसा होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि इस घटना के बाद विद्युत विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां झूलते विद्युत तार हादसे को बुलावा दे रहे हैं। बड़ी बात यह है कि अभी कुछ माह पहले ही विद्युत विभाग ने जगह-जगह मेंटनेंस के नाम पर औपचारिकता निभाई थी। बता दें कि सोमवार को सिवनी शहर के बाजार क्षेत्र होने के कारण यहां पर दिन में यहां बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रहती है। आसपास कई दुकानें संचालित होती हैं। लोगों का कहना है कि बीते छह सालों से खतरा बने बिजली के खुले तारों को बदलने की मांग बिजली विभाग से की जा रही है, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। हालांकि बिजली तार टूटने की सूचना के बाद शहर कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइन को सुधारा गया।
21 फीट से ऊपर होना चाहिए तार
नियम के अनुसार बिजली के तार जमीन से 21 फीट से ऊपर होना चाहिए, लेकिन जिले में कई ऐसी जगह हैं जहां पर तार लटक रहे हैं। उनकी ऊंचाई 15 से 16 फीट तक आ चुकी है। वहीं कई ऐसे पोल हैं जो टेढ़े हो चुके हैं। भविष्य में यह खतरनाक साबित हो सकते हैं।
एक हफ्ते पहले पड़ोसी जिले में हुआ था बड़ा हादसा
बीते 24 जून को बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रा-नेवरवाही के बीच गुलपुर के जंगल वाले मार्ग पर मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। तीनों एक ही परिवार के थे। मोटरसाइकिल से ग्राम देवलगांव मंदिर पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। सर्रा-नेवरहावी मार्ग से गुजरने के दौरान एक पेड़ की डाल हाइटेंशन तार पर गिरी, जिससे तार टूटकर उनके ऊपर आ गिरा। इससे अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में आकर तीनों की जलकर मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद भी विद्युत विभाग ने सबक नहीं लिया। सोमवार को सिवनी शहर में भी बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया।
कई जगह पोल हो गए हैं तिरझे
जिले के कई गांवों में स्थिति काफी खराब है। कहीं तार काफी नीचे आ चुके हैं तो कहीं विद्युत पोल काफी टेढ़े हो चुके हैं। ऐसे में बिजली के तार कभी भी तेज हवा के झोंकों से टूटकर गिर सकते हैं। केवलारी, घंसौर, कुरई, बालाघाट सहित कई क्षेत्रों में ऐसे हालात बने हुए हैं।
इनका कहना है
निम्न दाब लाइन का एक तार मौके पर टूट गया था। जिसे सुधारने अमला मौके पर पहुंचा था। आसपास के क्षेत्र में केवलीकरण का कार्य हो चुका है। एक हिस्से में किन कारणों से केवलीकरण नहीं हुआ है इसकी जानकारी नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एक सप्ताह में केवलीकरण करवा दिया जाएगा। पूर्व में शिकायतें मिलने पर स्टीमेंट बनाकर भेजा गया था लेकिन विभिन्न कारणों से स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई थी।
इनका कहना है…
जहां भी केबल ढीले हैं वहां रिप्सलमेंट का काम चल रहा है। हाइवे हो या कोई भी सडक़ अगर वहां तार नीचे आ गया है तो पोल लगाकर उसे ऊपर किया जा रहा है।
सुभाष राय, कार्यपालन यंत्री, मप्र विद्युत मंडल, सिवनी

Hindi News / Seoni / Alert: बालाघाट में हुए हादसे से भी नहीं लिया सबक, झूल रहे तार दे रहे हादसों को न्योता

ट्रेंडिंग वीडियो