जनसुनवाई में भरण पोषण और पढ़ाई की सहायता देने के लिए आरती मरकाम ने कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने तत्काल उन्हें राहत दी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आरती मरकाम की कक्षा 10 वीं की स्कूल फीस और अध्ययन के दौरान आने वाले समस्त व्यय वहन करने की सहमति दी। इसके अतिरिक्त आवेदिका के ई-केवाईसी लंबित रहने से रुकी छात्रवृत्ति को भी त्वरित रूप से जारी की जाने की कार्यवाही की गई। आवेदिका की 7 वीं कक्षा में अध्ययनरत छोटी बहन कीर्ति मरकाम को छात्रावास में प्रवेश भी दे दिया गया।