scriptRailway: रेलवे का जारी हुआ आदेश, तीन माह और निरस्त रहेगी इतवारी-रीवा एक्सप्रेस | RaiRailway issued order, Itwari-Rewa Express will remain cancelled for three more months | Patrika News
सिवनी

Railway: रेलवे का जारी हुआ आदेश, तीन माह और निरस्त रहेगी इतवारी-रीवा एक्सप्रेस

अभी डायवर्ट मार्ग से ही चलेगी शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, संशय पर लगा विराम

सिवनीNov 29, 2024 / 05:01 pm

ashish mishra

Passengers forced to stand on the railway tracks to board the train, fall down in a hurry and get injured

ट्रेन में सवार होने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े यात्री

सिवनी. सौंसर के पास रेलवे ब्रिज नंबर-94 में दरार आने के बाद सस्पेंड ट्रैक पर फिलहाल आगामी तीन माह तक कोई भी ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। रेलवे ने इस संबंध में स्पष्ट कर दिया है। इसके साथ ही संशय खत्म हो गया है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने स्पष्ट करते हुए पत्र जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि नागपुर-छिंदवाड़ा रेल खंड के अंतर्गत भंडारकुंड से भीमालगोंदी रेल लाइन पर स्थित रेलवे ब्रिज नंबर-94 में दरार आने के कारण संरक्षा के मद्देनजर इस सेक्शन पर रेल परिचालन स्थगित कर नया ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान भी रेल यात्रियों को रेल सुविधा के मद्देनजर नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस एवं शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस 31 जनवरी 2025 तक तथा शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस 1 फरवरी 2025 तक नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा मार्ग से ही चलेगी। वहीं वाया सिवनी होते हुए चलने वाली रीवा-इतवारी एक्सप्रेस एवं इतवारी रीवा-एक्सप्रेस 1 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी।
ब्रिज में धीरे-धीरे आई बड़ी दरार
25 अगस्त को पांढुर्ना जिले के सौंसर में स्थित रेलवे ब्रिज नंबर-94 में दरार आ गई थी। दरार इतनी बड़ी थी कि उसे कुछ घंटों में ठीक नहीं किया जा सकता था। बताया जाता है कि उससे पहले भी अधिकारियों को ब्रिज में हल्की दरार दिखाई दी थी, लेकिन उसे नजर अंदाज किया गया। परिणाम यह रहा कि 25 अगस्त को ब्रिज में बहुत अधिक दरार आ गई। ट्रैक को सस्पेंड कर ब्रिज से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त या फिर रूट डायवर्ट कर दिया गया। तब से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद डायवर्ट मार्ग से परिचालित हो रही है। वहीं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस निरस्त चल रही है।
मई से पहले नया ब्रिज बन पाया मुश्किल
बताया जाता है कि पुराने ब्रिज में दरार आने की वजह भारी-भरकम मालगाडिय़ों का दबाव था। ब्रिज की क्वालिटी खराब थी और वह दो वर्ष भी टीक नहीं सकी। ऐसे में रेलवे के कार्यों पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इसे देखते हुए रेलवे इस बार कोई भी कमी नहीं छोड़ता चाहता। इसके लिए मिट्टी के नमूने भी भेजे गए हैं। नया ब्रिज पहले की अपेक्षा बड़ा और लंबा होगा। इसकी क्वालिटी भी उच्च स्तर की होगी।
इनका कहना है…
नया रेलवे ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए फरवरी तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं 1 फरवरी 2025 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिलीप सिंह, सीनियर डीसीएम, दमपूरे, नागपुर मंडल

Hindi News / Seoni / Railway: रेलवे का जारी हुआ आदेश, तीन माह और निरस्त रहेगी इतवारी-रीवा एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो