पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
मामले में मृतक की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी का आरोप है कि उनके पति के खाते में जो पैसे थे वह निकाल लिए गए हैं और उन पर परिवार के अन्य सदस्य कल्याणपुर की जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे। इसी बात को लेकर बीती रात्रि विवाद भी हुआ था। बुधवार की सुबह उनकी अचानक मौत हो गई। पत्नी का आरोप है कि मारपीट कर उनके पति की हत्या की गई है। उनके सिर पर गंभीर चोंट के निशान हैं और मुंह में सूखी मिर्ची के अवशेष मिले हैं। श्रीनाथ पाण्डेय की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कर्ज के बोझ तले दबे व्यवसायी ने लगाई फांसी
नगर के सब्जी मण्डी स्थित दिगंबर काम्पलेक्स में किराए से रह रहे एक व्यवसायी ने फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरु कर दी है। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने व्यवसाय में घाटा व कर्ज में डूबे होने का उल्लेख किया है। पुलिस परिजनों के बयान के साथ ही अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार श्रेयांश जैन पिता जय कुमार जैन 48 वर्ष निवासी हनुमान ताल जबलपुर नगर के सब्जी मण्डी स्थित दिगंबर काम्पलेक्स में किराए से रहकर व्यापार करता था। बुधवार को काम्पलेक्स के ऊपरी भाग में उसका शव फंदे में लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले को विवेचना में लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोड बरामद हुआ है, जिसमें व्यापार में घाटा होने की वजह से कर्ज में डूबे होने का उल्लेख किया गया है। साथ ही वह बीमारी से भी ग्रसित था। इसी दबाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। मामले में यह बात भी सामने आई है कि जिन लोगों से उसने कर्ज ले रखा था वह उस पर लगातार दबाव बना रहे थे। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पष्टि नहीं की है। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी का कहना है कि सुसाइड नोट को जब्त कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।