रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त
बुढ़ार थाना क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। पुलिस को जानकारी मिली कि नरगड़ा नाला से रेत का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस रुंगटा तिराहा के पास नाकाबंदी कर दो वाहनों को जब्त किया। वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस अज्ञात दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
मारपीट पर मामला दर्ज
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पप्पू बंसल 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि पुरानी रंजिश पर विवाद करते हुए नानबाबू बंसल, विनीत बंसल ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की है।