scriptरेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused arrested for illegal excavation and transportation of sand | Patrika News
शाहडोल

रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जिले में नहीं थम रहा रेत के अवैध कारोबार, हर रोज पकड़े जा रहे वाहन

शाहडोलMar 10, 2025 / 11:56 am

Kamlesh Rajak

जिले में नहीं थम रहा रेत के अवैध कारोबार, हर रोज पकड़े जा रहे वाहन
खैरहा पुलिस ने थाना क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पुलिस की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 6 मार्च को ट्रैक्टर चालक अशोक कोल एवं विपिन द्विवेदी दोनों निवासी बोडरी रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन कर रहे थे। पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो अभद्रता पर उतारू हो गए और कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए फरार हो गए थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। रविवार को दोनों आरोपियों को बोडरी से गिरफ्तार किया गया।

रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

बुढ़ार थाना क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। पुलिस को जानकारी मिली कि नरगड़ा नाला से रेत का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस रुंगटा तिराहा के पास नाकाबंदी कर दो वाहनों को जब्त किया। वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस अज्ञात दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

मारपीट पर मामला दर्ज

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पप्पू बंसल 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि पुरानी रंजिश पर विवाद करते हुए नानबाबू बंसल, विनीत बंसल ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की है।

Hindi News / Shahdol / रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो