नौ दिन तक होगा भंडारे का आयोजन
अंतरा कंकाली मंदिर के पुजारी रामजी तिवारी ने बताया चैत्र नवरात्र में 101 अखंड ज्योति के साथ ही 5100 जवारे कलश की स्थापना की जाएगी, सुबह की आरती 5 बजे एवं शाम की आरती 10 बजे की जाएगी। प्रथम दिन डेढ़ क्विंटल लड्डू का महाप्रसाद माता को अर्पित किया जाएगा। नौ दिनों तक सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक भंडारे का आयोजन मंदिर समिति की तरफ से किया जाएगा।सुबह व शाम होगा विशेष श्रंगार
विराटेश्वरी धाम मंदिर कथा व्यास आचार्य जयंत राज तिवारी ने बताया कि नौ दिनों तक माता का दोनों टाइम विशेष श्रंगार किया जाएगा। इसके लिए भक्तों के माध्यम से श्रंगार दिया जाता है। इस बार 21 अखंड ज्योति कलश के साथ 151 जवारे कलाश की स्थापना की जाएगी। सुबह 7 बजे व रात 9 बजे आरती होगी। नौ दिनों तक सेवादार मंदिर की व्यवस्था संभालेंगे।नौ दिनों तक होगा यज्ञ का आयोजन
जैतपुर भटिया माता मंदिर में इस बार चैत्र नवरात्र में नौ दिनों तक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मंदिर समिति ने बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार कर ली है। पुजारी कैलाश द्विवेदी ने बताया कि 31000 जवारा कलश के साथ ही 500 अखंड ज्योति घी और तेल की स्थापित होगी। नौ दिनों तक आरती सुबह 5 बजे एवं शाम की आरती 7 बजे की जाएगी।