scriptआधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू हुई धान खरीदी, कुछ केन्द्रों में नहीं पहुंचा बारदाना | Patrika News
शाहडोल

आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू हुई धान खरीदी, कुछ केन्द्रों में नहीं पहुंचा बारदाना

तैयारियों की जानकारी लेने उपार्जन केन्द्र पहुंचे किसान

शाहडोलDec 04, 2024 / 11:55 am

Kamlesh Rajak

तैयारियों की जानकारी लेने उपार्जन केन्द्र पहुंचे किसान
शहडोल. जिले में धान की खरीदी 2 दिसम्बर से शुरू कर दी गई है। सोमवार को आधी अधूरी के साथ उपार्जन केन्द्र की शुरुआत हुई। विभाग की तरफ से उपार्जन को लेकर बीते 15 दिनों से तैयारी की जी रही थी, जो अंतिम समय तक पूरा नहीं हो सका था। जिले में धान खरीदी के लिए 55 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। यहां सोमवार तक अधिकांश केन्द्रों मे बारदाना नहीं नहीं पहुंचा, वहीं किसान अपनी उपज लेकर उपार्जन केन्द्र पहुंचना शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा तौलाई व सिलाई की सुविधा भी आधी अधूरी देखने को मिली। उपार्जन केन्द्र सोहागपुर में कुछ किसान तैयारियों की जानकारी लेने पहुंचे थे, किसानों ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद ही वह अपनी उपज केन्द्र तक लाएंगे।
55 केन्द्रों में होनी है धान की खरीदी
जिले धान खरीदी के लिए विभाग ने 55 उपार्जन केन्द्र बनाए हैं। जहां 2 दिसम्बर से 20 जनवरी तक की जाएगी। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा और इसी अवधि में किसानों को स्लॉट बुकिंग कराने की सुविधा होगी। उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त स्थान, शुद्ध पेयजल, बारदाना, धान की नि:शुल्क तौलाई एवं सिलाई की सुविधा के साथ ही अन्य सुविधाएं प्रदान करना अनिवार्य है।
धान को उपार्जन केन्द्र लाने से पहले किसानों को स्लॉट बुकिंग कराना अनिवार्य होगा। स्लॉट बुकिंग करने के सात दिन के भीतर किसान धान बेच सकेंगे। किसान शोभित जायसवाल ने बताया कि वह धान लेकर उपार्जन केन्द्र पहुंचा है लेकिन अभी बारदाना नहीं होने से समस्या हो हुई। वही कुछं केन्द्रों मेंं बारदाना पहुंचाया गया है। लेकिन केन्द्र संचालकों का कहना है कि इस बार नई एवं अलग-अलग साइज के बारदानो का वितरण किया गया है, जिससे समस्या होगी।
किसान ने बताया कि 100 क्विंटल से अधिक धान की उपज हुई पहले से लाकर रखने में समस्या होगी। इसलिए पहले उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था व रख रखाव की जानकारी लेने आए हैं। स्लॉट बुक कर एक-दो दिन में धान बेचेंगे।
शिवलाल नायक, किसान मैकी
180 क्वींटल धान की उपज हुई है, किस मापदंड के अनुसार धान की खरीदी की जा रही है, इसकी जानकारी लेने आया हूं, केन्द्र में अभी बारदाना व अन्य सुविधाओं का आभाव कुछ दिन बाद ही धान की बिक्री करेंगे।
मो. रियाज, किसान

Hindi News / Shahdol / आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू हुई धान खरीदी, कुछ केन्द्रों में नहीं पहुंचा बारदाना

ट्रेंडिंग वीडियो