scriptदेर रात पुलिस अधिकारियों ने किया थानों का निरीक्षण, कमियों में सुधार के निर्देश | Patrika News
शहडोल

देर रात पुलिस अधिकारियों ने किया थानों का निरीक्षण, कमियों में सुधार के निर्देश

दस्तावेजों के संधारण के दिए निर्देश, पुलिसकर्मियों से की चर्चा

शहडोलApr 21, 2025 / 12:01 pm

Kamlesh Rajak

दस्तावेजों के संधारण के दिए निर्देश, पुलिसकर्मियों से की चर्चा
शहडोल. बीती रात आइजी, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक सहित राजपात्रित अधिकारियों ने अनूपपुर सहित शहडोल जिले के विभिन्न थाना व चौकियों का औचक निरीक्षण किया। आइजी अनुराग शर्मा ने कोतमा एवं डीआईजी सविता सुहाने ने खैरहा थाना का निरीक्षण किया एवं क्षेत्र भ्रमण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिऐ। इसी प्रकार एसपी रामजी श्रीवास्तव ने जयसिंहनगर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर मे हवालात, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, सीसीटीवी, संधारित विभिन्न रजिस्टर, थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री को चेक किया एवं जरायम व व्हीसीएनवी रजिस्टर को चेक कर उसमे पाई गई कमियों को पूर्ण करने के लिए टीप अंकित की। थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारियों को निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को नियमित रूप से चेक करने की हिदायत दी। ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी से चर्चा कर थाना प्रभारियों को बेहतर व सुदृढ़ पुलिसिंग तथा आमजन के लिए पुलिस की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एएसपी अभिषेक दीवान ने जैतपुर थाने का निरीक्षण किया। जिले के अन्य राजपात्रित अधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए पाई गई कमियों को सुधार करने एवं दस्तावेजों के संधारण संबंधी दिशा निर्देश दिए।

Hindi News / Shahdol / देर रात पुलिस अधिकारियों ने किया थानों का निरीक्षण, कमियों में सुधार के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो