पुलिस कर्मियों का देखा फिटनेस
डीआइजी ने पुलिस ग्राउंड में उपस्थित पुलिसकर्मियों का एक-एक कर फिटनेस चेक किया। अनफिट होने पर उन्हे फिटनेस बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्हों ने नियमित व्यायाम, रनिंग, योग को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। डीआइजी ने पुलिसकर्मियों को फिटनेस बनाए रखने के लिए नशे के सेवन से दूर रहने के निर्देश दिए, साथ ही समय-समय पर नियमित हेल्थ चेकअप कराने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के वर्दियों की भी जांच की, कुछ पुलिसकर्मियों को पुराने वर्दी पहने पर उन्हें नई और साफ सुथरी वर्दी पहनकर ड्यूटी करने निर्देशित किया।
कर्मचारियों से किया संवाद
डीआइजी सविता सोहाने ने शाम को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर सभी कर्मचारियों से फील्ड पर आने वाली समस्या के संबंध में चर्चा की। साथ ही वेतन भत्ता और प्रमोशन को लेकर भी कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। डीआइजी ने अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से नए कानून की जानकारी रखने और डिजिटल ऑरेस्ट से सर्तक रहने की बात कही और आम जनता को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया।