scriptआधार केंद्र पर पुलिस की दबिश, दस्तावेज किए जब्त, कर्मचारियों से पूछताछ जारी | Patrika News
शाहडोल

आधार केंद्र पर पुलिस की दबिश, दस्तावेज किए जब्त, कर्मचारियों से पूछताछ जारी

डॉक्टर ने दर्ज कराई शिकायत, युवक ने भी की फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत

शाहडोलFeb 02, 2025 / 12:04 pm

Kamlesh Rajak

डॉक्टर ने दर्ज कराई शिकायत, युवक ने भी की फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत
शहडोल. जिले में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने और डॉक्टरों की सील व हस्ताक्षर के दुरुपयोग का मामला उजागर हुआ है। स्टेडियम के नजदीक संचालित आधार केंद्र पर पुलिस ने दबिश देकर जांच शुरू की। शनिवार को गांधी स्टेडियम स्थित आधार केंद्र में पुलिस ने छापेमारी कर कई जन्म प्रमाण पत्र की जांच की। कर्मचारियों ने इन्हें किसी ग्राहक का बताया, लेकिन पुलिस ने दस्तावेज कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है। पत्रिका के स्टिंग ऑपरेशन में फर्जी दस्तावेज बनाने और आधार अपडेट के लिए अवैध वसूली का मामला सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
पूर्व बीएमओ ने दर्ज कराई शिकायत
गोहपारू के पूर्व बीएमओ डॉ. आर.के. शुक्ला ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि आधार अपडेशन में उनके फर्जी हस्ताक्षर और सील का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन की सख्ती, जांच जारी
इस पूरे मामले में प्रशासन ने संज्ञान लिया है और फर्जी प्रमाण पत्र घोटाले में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पुलिस जांच जारी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इधर कलेक्टर डॉ केदार सिंह व एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह ने भी जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पीडि़त ने किया खुलासा, कहा- 500 रुपए में बना फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
लखन लाल ढीमर ने जिला चिकित्सालय में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी स्नेहा वर्मन (जन्म 1 अगस्त 2011) के लिए एक निजी बैंक में आधार अपडेट कराने गए तो डिजिटल प्रमाण पत्र मांगा गया। जब उसके पास डिजिटल प्रमाण पत्र नहीं था, तो ऑपरेटर ने 500 रुपये लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बना दिया, जिसमें गलत जानकारी थी। जब सुधार की मांग की तो सर्वर समस्या का बहाना बनाकर टाल दिया गया और बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया।
पीडि़त ने किया खुलासा, कहा- 500 रुपए में बना फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
लखन लाल ढीमर ने जिला चिकित्सालय में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी स्नेहा वर्मन (जन्म 1 अगस्त 2011) के लिए एक निजी बैंक में आधार अपडेट कराने गए तो डिजिटल प्रमाण पत्र मांगा गया। जब उसके पास डिजिटल प्रमाण पत्र नहीं था, तो ऑपरेटर ने 500 रुपये लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बना दिया, जिसमें गलत जानकारी थी। जब सुधार की मांग की तो सर्वर समस्या का बहाना बनाकर टाल दिया गया और बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया।

Hindi News / Shahdol / आधार केंद्र पर पुलिस की दबिश, दस्तावेज किए जब्त, कर्मचारियों से पूछताछ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो