scriptबाइक की डिग्गी से 3 लाख की नकदी पार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे | Patrika News
शाहडोल

बाइक की डिग्गी से 3 लाख की नकदी पार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आरोपी को रीवा से पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का पैसा भी बरामद

शाहडोलMar 29, 2025 / 12:26 pm

Kamlesh Rajak

आरोपी को रीवा से पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का पैसा भी बरामद
जयसिंहनगर पुलिस बाइक की डिग्गी से 3 लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय कंजर दिन दहाड़े जयसिंहनगर बस स्टैंड के पास बाइक की डिग्गी तोडकऱ पैसों की चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि शिक्षक छोटेलाल नट निवासी निगाई 11 फरवरी 2025 को अपने बेटे सुनील कुमार नट के साथ बाइक से बैंक आए थे, जहां से 3 लाख रुपए निकाल कर अपनी बाइक की डिग्गी में रख कर वापस गांव जा रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड के पास से सामान खरीदते समय आरोपी डिग्गी से पैसा लेकर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। गुरुवार को जानकारी मिली कि आरोपी अपने घर रीवा आया हुआ है, पुलिस रीवा से आरोपी को गिरफ्तार कर जयसिंहनगर ले आई।

मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जाने वाले 4 आरोपियों पर मामला दर्ज

गोहपारू पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 7 मवेशियों को मुक्त कराया है। पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने मवेशियों को गाड़ा बहरा के जंगल चराने ले गया था। इसी दौरान अभ्यास रजक मवेशियों को हांकते हुए ले जाने लगा। पूछताछ में बताया कि वह पुष्पेन्द्र, निखिल एवं राधे के कहने पर मवेशियों को ले जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुष्पेन्द्र फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Shahdol / बाइक की डिग्गी से 3 लाख की नकदी पार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो