scriptमरीजों को ब्लड की आपूर्ति करने वाले ब्लड बैंक में एक महीने से खून की कमी | Patrika News
शाहडोल

मरीजों को ब्लड की आपूर्ति करने वाले ब्लड बैंक में एक महीने से खून की कमी

मरीजों को ब्लड की आपूर्ति करने वाले ब्लड बैंक में एक महीने से खून की कमी

शाहडोलFeb 06, 2025 / 12:16 pm

Kamlesh Rajak

डोनर लाने के बाद ही मिल पा रहा खून, परेशान हो रहे मरीज
शहडोल. जिला चिकित्सालय के बल्ड बैंक इन दिनों खुद ही ब्लड की कमी से जूझ रहा है। ब्लड बैंक में बीती 3-4 दिनों से खून नहीं होने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक से मेडिकल कॉलेज, सिकल सेल, एनिमिया के मरीजों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी ब्लड की सप्लाई की जाती है। खून नहीं होने के कारण अब जरूरतमंद मरीजों को या तो उसी ग्रुप का डोनर तलाशना पड़ता है या फिर अस्पताल के बाहर दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है। मंगलवार को भी ब्लड बैंक में कुछ मरीज परेशान होकर पहले डोनर की व्यवस्था बनाते देखे गए। इसके बाद कहीं जाकर उन्हें ब्लड उपलब्ध हो सका। ब्लड बैंक प्रभारी की माने तो यह सिलसिला बीते 3-4 दिनों से जारी है। वहीं जानकारों की माने तो यह समस्या करीब एक महीने से चल रही है।
हर रोज करीब 50 यूनिट की खपत
ब्लड बैंक के कर्मचारियों की माने तो हर रोज 45-50 यूनिट ब्लड की खपत है। ब्लड बैंक से जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के अलावा, सिकल सेल, एनीमिया के मरीजों को एवं निजी अस्पतालों को भेजा जाता है। इसमें सिकल सेल के मरीजों के लिए 10-15 यूनिट ब्लड दिया जाता है।
डोनर न होने पर दलाल सक्रिय, वसूलते हैं पैसा
ब्लड बैंक में खून नहीं होने के कारण अब सबसे ज्यादा उन मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जो दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से आकर अपना इलाज करा रहे हैं। ऐसे मरीजों को जिस ब्लड ग्रुप की आवश्यकता होती है उसके डोनर उनके पास नहीं होते है, जिसके कारण परेशान होना पड़ता है या फिर दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है। ब्लड बैंक के आसपास सक्रिय दलाल मोटी रकम लेकर डोनर उपलब्ध कराते हैं।
गंभीर मरीजों को भी नहीं मिल पा रहा खून
ब्लड बैंक में आए दिन ब्लड की समस्या बनी रहती है, बताया जाता है कि यहां से सिकल सेल एनीमिया के अलावा बिना डोनर के मरीजों ब्लड नहीं दिया जाता। ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कभी जांच नहीं की जाती। कई बार यहां ब्लड के लिए रात में भी मरीजों को भटकते देखा गया है, लेकिन इस तरह की समस्याओं पर कभी मॉनीटरिंग नहीं की गई।
केस-1
मेडिकल कॉलेज में भर्ती देवेन्द्र सिंह के परिजनों ने बताया कि मरीज को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक में नहीं होना बताया गया। इसके बाद परिजन खुद डोनर की व्यवस्था बनाए तब कहीं जाकर ब्लड उपलब्ध हो सका।
केस-2
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन सूर्यभान ङ्क्षसह निवासी चांपा ने बताया कि रात में मरीज को ब्लड की आवश्यकता पडऩे पर नहीं मिला, सुबह होने पर उसने अपने परचितों से संपर्क किया इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे ब्लड मिल सका।
इनका कहना
ब्लड बैंक में 3-4 दिनों से बी पॅाजिटिव के अलावा किसी भी ग्रुप का ब्लड नहीं है, काफी दिनों से बड़े कैंप नहीं लगने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है। डोनर लाने पर ही मरीजों को ब्लड दिया जा रहा है।
डॉ. सुधा नामदेव, प्रभारी ब्लड बैंक

Hindi News / Shahdol / मरीजों को ब्लड की आपूर्ति करने वाले ब्लड बैंक में एक महीने से खून की कमी

ट्रेंडिंग वीडियो