कार में पत्थर मारने से चालक घायल, पुलिस कर रही जांच
ग्राम कल्याणपुर में गुरुवार की दोपहर चलती कार में पत्थर मारने से चालक को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार अनुराग मिश्रा निवासी वार्ड 37 अपनी कार क्रमांक एमपी 18 सीए 1788 से कल्याणपुर किसी काम से गया हुआ था, इसी दौरान हनुमान मंदिर बैंक के पास किसी ने चलती कार में पत्थर मार दिया, कांच टूटने से चहरे में गंभीर चोट आई है। घटना की शिकायत घायल ने कोतवाली थाने में की है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार में पत्थर मारने से युवक को चोट आई है, शिकायत पर जांच की जा रही है।सडक़ है हादसे होते रहते हैं, बीती रात की घटना के कुछ फोटो हमारे पास आए है, लेकिन शिकायत करने कोई नहीं आया, शिकायत आने पर जांच की जाएगी।
संजय जायसवाल, थाना प्रभारी बुढ़ार