scriptएक ही स्थान पर तीन वाहन टकराए,18 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगी जानकारी | Patrika News
शाहडोल

एक ही स्थान पर तीन वाहन टकराए,18 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगी जानकारी

शहडोल-बुढ़ार हाइवे में बीती रात हुआ हादसा

शाहडोलMar 07, 2025 / 12:06 pm

Kamlesh Rajak

शहडोल-बुढ़ार हाइवे में बीती रात हुआ हादसा
बुढ़ार हाइवे में इन दिनों लगातार सडक़ दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं। बीती रात हुए सडक़ हादसे में दो ट्रक एवं एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। काफी समय तक यातायात अवरुद्ध रहा। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन घटना के 18 घंटे बाद भी पुलिस को जानकारी नहीं लगी। जानकारी के अुनसार सरफा पुल के समीप बुधवार की रात करीब 10 बजे दो ट्रक आपस में टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे के बाद दोनों वाहन करीब 2 घंटे तक बीच सडक़ में खड़े रहे और इसी दौरान एक कार भी आकर टकरा गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन रात होने के कारण पुलिस इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया और घटना के दूसरे दिन यानी गुरुवार की शाम 7 बजे तक घटना स्थल नहीं पहुंची। हादसे में कितने लोग घायल हुए, घायलों को उपचार के लिए कहां भेजा गया, इन सब की जानकारी पुलिस के पास नहीं है। स्थानीय लोगों की माने तो घटना के बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी, बीच सडक़ से वाहनों को किसी तरह हटाया गया। वहीं सुबह होते तक घटना स्थल से एक ट्रक गायब हो चुका था।

कार में पत्थर मारने से चालक घायल, पुलिस कर रही जांच

ग्राम कल्याणपुर में गुरुवार की दोपहर चलती कार में पत्थर मारने से चालक को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार अनुराग मिश्रा निवासी वार्ड 37 अपनी कार क्रमांक एमपी 18 सीए 1788 से कल्याणपुर किसी काम से गया हुआ था, इसी दौरान हनुमान मंदिर बैंक के पास किसी ने चलती कार में पत्थर मार दिया, कांच टूटने से चहरे में गंभीर चोट आई है। घटना की शिकायत घायल ने कोतवाली थाने में की है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार में पत्थर मारने से युवक को चोट आई है, शिकायत पर जांच की जा रही है।
इनका कहना
सडक़ है हादसे होते रहते हैं, बीती रात की घटना के कुछ फोटो हमारे पास आए है, लेकिन शिकायत करने कोई नहीं आया, शिकायत आने पर जांच की जाएगी।
संजय जायसवाल, थाना प्रभारी बुढ़ार

Hindi News / Shahdol / एक ही स्थान पर तीन वाहन टकराए,18 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो