ट्रक-बस की भिडंत में ट्रक चालक की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल
गोहपारू के असवारी के पास हुआ हादसा, 8 की हालत गंभीर


गोहपारू के असवारी के पास हुआ हादसा, 8 की हालत गंभीर
शहडोल. गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी के पास शनिवार की शाम बस व ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 20 से अधिक यात्रियों को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार दीपक बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 17 पी 1255 रीवा से सवारी लेकर शहडोल आ रही थी, तभी शहडोल से उत्तरप्रदेश जा रहे ट्रक के साथ असवारी में आमने-समाने भिडंत हो गई। हादसे के बाद बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से निकाला गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 8 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जबकि ट्रक चालक अखिलेश मिश्रा 44 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में बस चालक को भी गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि घटना शाम 4 बजे की है, जानकारी लगते ही बचाव कार्य शुरू किया गया, घायलों को गोहपारू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7-8 यात्रियों में फैक्चर व अन्य समस्या होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे मेंं लेकर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Shahdol / ट्रक-बस की भिडंत में ट्रक चालक की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल