महिला को हिप्नोटाइज कर लूट, खुद उतारकर दिए जेवर, पीड़िता को कुछ याद भी नहीं, ये CCTV न होता तो पता भी न चलता
mp news : मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला को बदमाशों ने सड़क पर रोककर चंद सैकंडों में हिप्नोटाइज कर लिया। इसके बाद महिला के सारे जेवरात उतरवाकर मौके से फरार हो गए।
mp news :मध्य प्रदेश के शहडोल में महिला के साथ लूट का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। यहां सड़क चलती महिला को बदमाशों ने अपने वश में कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि, शहर के जैन मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला को बदमाशों ने सड़क पर चंद सैकंड के लिए रोककर हिप्नोटाइज कर लिया। इसके बाद महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश जैसे-जैसे महिला से बोलते गए, महिला वैसे वैसे करती चली गई। यहां तक महिला ने अपने पूरे जेवर बदमाशों को दे दिए। मामले में हैरानी की एक और बात ये है कि, अब घटनाक्रम या बदमाशों के चहरों के संबंध में महिला को कुछ याद भी नहीं है।
महिला सिर्फ इतना बता पा रही थी कि, जब वो मंदिर से निकली थी, तब उसके जेवरात उसी के पास थे। लेकिन, रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि गहने अचानक उसके पास नहीं थे। उसे कुछ याद नहीं। मामले का खुलासा जैन मंदिर मार्ग पर लगे एक सीसीटीवी से हुआ, जिसमें पता चला कि महिला ने वो जेवरात किसी शख्स को स्वेचछा से उतारकर दिए। हालांकि, महिला ने बताया कि उसे ये भी नहीं पता कि वो लोग कौन हैं? कहां गए? कहां से आए थे और कैसे दिखते थे?
महिला के साथ अजीब ढंग से हुई लूट
हालांकि, दिमाग पर जोर देते हुए महिला ने पुलिस को बताया कि, उसे दो लोग सड़क पर मिले थे, जिन्होंने कहा था कि आपके ऊपर काफी बाधाएं हैं, वो उन बाधाओं को दूर कर सकते हैं। इसके आगे उसे कुछ याद नहीं। पीड़िता की शिकायत और उसके बयान सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। बता दें कि ये सनसनीखेज घटना रविवार को शहर के कोतवाली थाना इलाके में घटी है।
खुद को ठगा पाकर महिला अपने घर पहुंची और घर वालों को सारी बात बताई। पहले तो घर वालों ने अपने स्तर पर मामले की पड़ताल की। लेकिन, जब उन्हें लूट का सीसीटीवी मिला, वो भी दंग रह गए। इसके बाद पीड़िता के साथ कोतवाली थाने पहुंचे घर वालों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस इस वारदात को हिप्नोटाइज कर ठगने से जोड़कर देख रही है। आपको ये भी बताते चलें कि हिप्नोटाइज कर लोगों से ठगी करने का एमपी में पांचवां मामला सामने आया है।
Hindi News / Shahdol / महिला को हिप्नोटाइज कर लूट, खुद उतारकर दिए जेवर, पीड़िता को कुछ याद भी नहीं, ये CCTV न होता तो पता भी न चलता