scriptस्कूली शिक्षा में रक्तदान, सिकल सेल की जानकारी और जागरूकता के लिए पहल | Patrika News
शाहडोल

स्कूली शिक्षा में रक्तदान, सिकल सेल की जानकारी और जागरूकता के लिए पहल

स्कूल स्तरीय रक्त क्विज परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

शाहडोलFeb 10, 2025 / 09:32 pm

Ramashankar mishra


स्कूल स्तरीय रक्त क्विज परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित
शहडोल. स्कूली शिक्षा में रक्तदान, सिकल सेल एनीमिया की जानकारी व विद्यार्थियों को जागरुक करने सांझी रसोई ने नवाचार किया है। स्कूली विद्यार्थियों को जोडऩे अपनी स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होने पर रक्त क्विज का आयोजन किया गया था। इस क्विज में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को नगर के मानस भवन में किया गया। सम्मान समारोह में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, सीए सुशील सिंघल, डॉ. गंगेश टंडिया, डॉ. शिल्पी सराफ, डॉ. ममता जगतपाल, राजेश्वर उदानिया, जीतेन्द्र शुक्ला, प्रभात पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व समाजेसवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने उपस्थित छात्र छात्राओं को रक्तदान, सिकल सेल एनीमिया के लक्षण, कारण और इसके बचाव के उपाय के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। सांझी रसोई द्वारा आयोजित रक्त क्विज 2.0 में अलग-अलग विद्यालयों के 1273 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 छात्र छात्रा श्रुति चतुर्वेदी, अनुज यादव, प्रियंका देवी, अमीषा प्रजापति, तुलसी चौधरी, पलक पटेल, अनिकेत गुप्ता, निष्ठा गर्ग, दियांशी सोनी व अंकिता गुप्ता को अतिथियों ने शील्ड व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में सेंट्रल एकेडमी स्कूल, टाइम्स पब्लिक स्कूल, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल, शासकीय ज्ञानोदय आवासीय उ‘चतर माध्यमिक विद्यालय विचारपुर का विशेष सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर आयोजक मंडल ने कहा है कि इस रक्त क्विज में सभी कॉलेज और स्कूलों के छात्रों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन नितिन सिंघई व आभार प्रदर्शन उत्कर्ष नाथ गर्ग ने किया। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के प्राचार्य, विद्यालय समन्वयक, छात्र छात्रा एवं सांझी रसोई के सेवादार उपस्थित रहे।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

Hindi News / Shahdol / स्कूली शिक्षा में रक्तदान, सिकल सेल की जानकारी और जागरूकता के लिए पहल

ट्रेंडिंग वीडियो