scriptमहिलाएं परखेंगी तेंदुपत्ता की गुणवत्ता | Women will check the quality of tendu leaves, | Patrika News
शहडोल

महिलाएं परखेंगी तेंदुपत्ता की गुणवत्ता

आगामी 15 मई से तेंदुपत्ता तुड़ाई शुरु करने सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

शहडोलMay 10, 2025 / 12:05 pm

Ramashankar mishra


नरसरहा डीपो में नोडल अधिकारी, समस्त तेंदुपत्ता प्रबंधकों व क्रेताओं की हुई बैठक
शहडोल. दक्षिण वनमंडल शहडोल अंतर्गत नरसरहा डीपो में नोडल अधिकारी, समस्त तेंदुपत्ता प्रबंधकों व क्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएफओ दक्षिण वनमंडल श्रद्धा पन्द्रे व उप वनमंडलाधिकारी बादशाह रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पहले दिन की बैठक में डीएफओ दक्षिण वनमंडल ने प्रत्येक प्राथमिक लघुवनोपज समितियों एवं संयुक्त वन प्रबंधन समितियों अंतर्गत बैठक आयोजन किए जाने एवं तेन्दुपत्ता संग्राहको को उ‘च गुणवत्ता के पत्ते संग्रहित करने प्रचार-प्रसार कर जागरूक किए जाने की बात कही। उन्होने निर्देशित किया कि पढ़ी लिखी महिलाओं को पत्तों की गुणवत्ता एवं गड्डी संख्या की ंिगनती के लिए नियुक्त किया जाए। साथ ही महिलाओं से पप्रचार-प्रसार कराकर तेन्दुपत्तो की जांच करायी जाए। तेन्दुपत्ता संग्रहण के लिए जागरूतका अभियान चलाया जाए। इसकी निगरानी के लिए जांच दल गठित किया जाए। संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को प्राप्त राशि का उपयोग प्रचार-प्रसार करने, गुणवत्ता चेक करने, एवं पीने के पानी की व्यवस्था करने कहा गया। प्रबंधको को तेन्दुपत्ता मद से संचालित बाह्य स्थलीय रोपण एवं निर्माण कार्य की निगरानी के लिए निर्देश दिए गए तथा बाह्य स्थलीय रोपण के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने कहा गया। उन्होने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी एवं परिक्षेत्राधिकारी बाह्य स्थलीय रोपण के लिए नर्सरी का भ्रमण कर पौधा रोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराएं। सीजन 2025 में वर्तमान में मौसम खराब होने के कारण 14 मई 2025 के पूर्व तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रारंभ न किए जाने तेन्दुपत्ता के्रताओं ने सुझाव दिया। उन्होने कहा कि तेन्दूपत्ता समितियसं अलग अलग दर पर विक्रित हुयी है, अत: एक समिति क्षेत्र का तेन्दूपत्ता दूसरे समिति के संग्राहको द्वारा तोडकऱ न ले जाने दिया जाए। इसके लिए सतत निगरानी रखी जावे। समिति क्षेत्र से लगी समितियो, दूसरे जिला यूनियन की समितियों के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर एक साथ तेन्दूपत्ता संग्रहण किए जाने के संबंध में निर्णय लिया जाए। रात्रि में अधिक देर तक तेन्दूपत्ता गिनती न कराई जाए। रात्रि में गुणवत्ता विहीन तेन्दूपत्ता को संग्राहको द्वारा फड़ो पर लाकर रख दिया जाता है। अधिकतम सात
बजे तक ही तेन्दूपत्ता फड़ो पर गिनती कराया जाकर कार्य पूर्ण करें। क्रेता प्रतिनिधि द्वारा फड़ो पर गुणवत्ताविहीन तेन्दूपत्ता को सुधार किए जाने के लिए कहे जाने पर दूसरे दिन सुधार कराकर गुणवत्तायुक्त तेन्दूपत्ता फड़ो पर गिनती कराई जाए। बैठक में उपस्थिति समस्त क्रेताओ प्रतिनिधियो ने 15 मई 2025 से तेन्दूपत्ता संग्रहण के संबंध में सहमति व्यक्त की है।

Hindi News / Shahdol / महिलाएं परखेंगी तेंदुपत्ता की गुणवत्ता

ट्रेंडिंग वीडियो