गृह मंत्री का फूंका पुतला
शाजापुर के धोबी चौराहे पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्व कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध किया। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि ‘अमित शाह का बयान बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान के प्रति अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए।’ प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के पुतले को फूंका और उनके खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में भी नारे लगाए।
Indian Railway की बड़ी सौगात, महाकुंभ के लिए एमपी से एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान, ये रहेगा शेड्यूल माफी नहीं मांगी तो होगा आंदोलन- आजाद समाज पार्टी
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े आंदोलन की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा कि ‘अगर गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते तो आने वाले समय में जिले सहित प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।’ इस प्रदर्शन में कांति लाल डोनाग्लिया, नितिन सौराष्ट्रीय, प्रभुलाल मंडोर, विशाल, विष्णु कसुमारिया, अर्जुन कसुमरिया, लखन गेहलोत, राजेश गोयल जिला आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष, राजेंद्र सौराष्ट्रीय के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।