इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर तैनात पुलिस ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए बल प्रयोग करके उपद्रवियों को खदेड़ा। इसके बाद सबसे बड़े दुलदुल की दौड़ एवं अन्य आयोजन को निरस्त करते हुए रात 2 बजे ही दुलदुल को इमामबाड़े में रखवाकर मोहर्रम का समापन कर दिया। हालांकि पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं कराई। (mp news)
इस रूट पर जा रहा था दुलदुल जुलूस
मोहर्रम पर छोटा चौक में बैठाए सबसे बड़े दुलदुल को मोहर्रम की 10 तारीख पर मुस्लिम समाज के लोग कंधों पर उठाकर आजाद चौक में लाते हैं। कुछ देर रुकने के बाद अखाड़ों का प्रदर्शन होता है। इसके बाद यहां से दुलदुल को उठाकर मीरकलां, कसाईवाड़ा, किला रोड से होते हुए छोटा चौक के समीप स्थित इमामबाड़े में सुबह 5 बजे रखा जाता है। इस दौरान दुलदुल को उठाकर दौड़ भी लगाई जाती है। ऐसे में इस बार भी रविवार को मोहर्रम की 10 तारीख पर देर रात दुलदुल को छोटा चौक से उठाकर आजाद चौक में लाकर रखा गया।
दो युवकों के बीच हुआ विवाद
इसी दौरान दुलदुल को रखने का टेका मांगने पर दो युवकों के बीच कहासुनी और फिर गाली-गलौज होने लगी। बताया गया पुरानी बात को लेकर युवकों के साथी भी विवाद में शामिल हो गए। इससे आजाद चौक में गहमा-गहमी का माहौल बन गया। दोनों गुटों के बीच थप्पड़ों से मारपीट होने लगी। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस तत्काल एक्शन में आई और विवाद करने वालों के साथ ही उपद्रवियों को डंडे फटकार कर खदेड़ दिया।
मंच से बोले गए अपशब्द
मंच से अपशब्द सुनकर गर्माया माहौल-जिस समय आजाद चौक में दोनों युवक और साथियों के बीच गहमा-गहमी हो रही थी और थप्पड़ मारे गए। तभी एक गुट के व्यक्ति ने आजाद चौक में लगाए हुए मोहर्रम कमेटी के मंच पर चढ़कर माइक पर दूसरे गुट के व्यक्ति का नाम लेकर अपशब्द कहे। इसके बाद माहौल और ज्यादा गर्मा गया। इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी।
प्रशासन से चर्चा के बाद होगा चालीसवें पर फैसला
आजाद चौक में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुए इस विवाद के बाद पुलिस ने सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इसके बाद सबसे बड़े दुलदुल को आजाद चौक से सीधे छोटा चौक ले जाकर इमामबाड़े में रखवा दिया। रात करीब 2 बजे दुलदुल को रखने के बाद पुलिस ने सभी को घर भेज दिया। बताया गया कि इस दौरान मोहर्रम कमेटी के जिम्मेदारों ने मंच से ही घोषणा कर दी कि चालीसवें पर निकलने वाले सबसे बड़े दुलदुल के जुलूस को निकालने का निर्णय प्रशासन से चर्चा के बाद लिया जाएगा।
किसी ने भी पुलिस को नहीं की शिकायत
पुलिस बल के साथ ही जिपं सीईओ संतोष टैगोर, एएसपी टीएस बघेल, एसडीएम मनीषा वास्कले, तहसीलदार सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार नाहिक अंजुम सहित पटवारी और अन्य मौजूद रहे। एएसपी बघेल ने बताया मोहर्रम के जुलूस में दो गुटों में अखाड़ा घूमाने को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस पहले से ही तैनात थी और स्थिति को पांच मिनट में पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया। अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई गई है। क्षेत्र में पूरी तरह शांति है।