खुशियों पर लगा ग्रहण, बारातियों से भरी बस को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंदा, एक की मौत
Horrific Accident: पचोर से मक्सी जा रही बरातियों से भरी बस को तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। एक बच्चा इंदौर रेफर। (mp news)
mp news: शादी की खुशियां उस समय गम में बदल गईं जब शाजापुर के मक्सी इलाके के पास बरातियों से भरी बस को कंटनेर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। एक गंभीर को इंदौर रैफर किया गया है। (Horrific Accident)
एबी रोड पर उज्जैन जिले के बंजारी के समीप शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे बरातियों से भरी बस को पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर से बस खंती में उतर गई। पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए हादसे में बस सवार 30 यात्रियों को चोटें आईं। 12 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। यहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक बालक को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया। तराना पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस तरह हुआ हादसा
शुक्रवार को बस से पचोर निवासी हाफिज मेवाती के बेटे की बरात मक्सी निवासी अकबर खान की बेटी से निकाह के लिए निकली थी। दोपहर जब बरातियों से भरी बस हाइवे पर बंजारी के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में हाफिज मेवाती निवासी पचोर के भांजे साजिद (25) पिता सलीम निवासी पार्वती जिला सीहोर की मौत हो गई।6 बच्चों सहित 12 से अधिक गंभीर घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया। यहां से एक बच्चे को सिर में चोट होने पर इंदौर रैफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर तराना एसडीएम राजेश बोरासी, एसडीओपी भविष्य भास्कर भी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों की जानकारी ली।
घायल बरातियों ने बताया अचानक बस के पीछे से एक कंटेनर टकरा गया। इससे जोर से आवाज आई। टक्कर के बाद बस नीचे उतर गई। घायलों के अनुसार वे कुछ समझ पाते इससे पहले बस असंतुलित हो गई और लोग एक के ऊपर एक गिरते गए। कंटेनर की रफ्तार इतनी अधिक थी कि बस का पिछला हिस्सा आगे तक आ गया। बमुश्किल घायलों को निकाला गया। इसके बाद अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उनका उपचार किया जा रहा है।
नमाज के लिए पूछने बस रोकी थी तभी हो गया हादसा
घायल अर्श मेव ने बताया कि पचौर से मक्सी बरात में जा रहे थे। जुम्मा (शुक्रवार) है तो हमने नमाज के लिए एक व्यक्ति से पूछने के लिए गाड़ी रोकी तभी पीछे से कंटेनर घुसा और बस खंती में उतर गई।
ये हुए हादसे में घायल
पुलिस ने बताया हादसे में यूनुस (45) पिता महबूब, बाबू पिता जगमाल खान, रफीक खां (55) पिता याकूब खां, हाफिज खां (45) पिता इमाम खान सभी निवासी पचोर, जिशांत (9) पिता न्याज मोहम्मद निवासी ताजपुर, शकील खान (25) पिता छोटे खां निवासी चायनी, करीम खान (60) पिता फजरू खान निवासी फिरोजपुर हरियाणा, अशांत (5) पिता उस्मान निवासी मक्सी, ईश्वर (56) पिता नाथू शर्मा निवासी आगर सहित तीन अन्य लोग शामिल हैं। अशांत को सिर में चोट आने पर इंदौर भेजा गया है।
पचौर से बरात मक्सी आ रही थी। इस बीच रास्ते में हादसा हो गया। हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार जिस समय हादसा हुआ उस समय मक्सी में अकबर खान के घर दावत चल रही थी। जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली खुशी मायूसी में बदल गई। बाद में कुछ लोगों की उपस्थिति में सादगी से निकाह की रस्म पूरी की गई।
कंटेनर चालक की तलाश
हादसा उज्जैन जिले की तराना तहसील के बंजारी गांव के पास हुआ है। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।- भविष्य भास्कर, एसडीओपी, तराना-जिला उज्जैन
Hindi News / Shajapur / खुशियों पर लगा ग्रहण, बारातियों से भरी बस को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंदा, एक की मौत