scriptकुएं में गिरा चीते का बच्चा, देखने पहुंचे सैकड़ों लोग, बाहर आया तो फटी रह गई आंखें | villagers mistook Leopard cub fell into the well but it was wild cat mp news | Patrika News
शाजापुर

कुएं में गिरा चीते का बच्चा, देखने पहुंचे सैकड़ों लोग, बाहर आया तो फटी रह गई आंखें

villagers mistaken Leopard cub: कुएं के पास अचानक मची हलचल, ग्रामीणों ने देखा कुछ रहस्यमयी… डर, कौतूहल और अफवाहों के बीच पहुंची वन विभाग की टीम। (mp news)

शाजापुरJun 30, 2025 / 03:59 pm

Akash Dewani

Villagers mistook the wild cat for a leopard cub MP News

Villagers mistook the wild cat for a leopard cub
(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

mp news: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित पनवाड़ी में स्थित एक कुएं के पास रविवार सुबह लोगों की भीड़ जमा हो गई। कारण कुएं के बीच में बनी खोल में एक जंगली बिल्ली बैठी थी, जिसे लोग चीता समझ बैठे। इस अफवाह के चलते लोग जमा हो गए। जब वन विभाग की टीम पहुंची तब पता चला कि यह चीता नहीं जंगली बिल्ली है। कुएं में गिरने के बाद वो जैसे-तैसे खोल तक पहुंच गई थी। (villagers mistook Leopard cub)

ये है पूरा मामला

बिल्ली 12 दिनों से खोल में भूखी प्यासी बैठी थी। रविवार को लोगों की नजर पड़ी और उन्होंने इसे चीता समझकर वन विभाग को बताया। रेंजर पराग सैनानी के निर्देशन में रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल, सहायक दुले सिंह, सुधीर मालवीय पहुंचे। पत्ता चला कि यह जंगली बिल्ली है। इसके बाद लोगों को वहां से हटाया गया। कुआं गहरा होने और खोल भी कुएं के थी।
ऐसे में टीम ने निर्णय लिया कि जाल में पलंग बांधकर उसे बाहर निकाला जाए, लेकिन भूख-प्यास से बेहाल हो चुकी बिल्ली उसकी जगह से हिल भी नहीं पा रही थी। इसके चलते प्रयास सफल नहीं हो सका। तब टीम ने निर्णय लिया कि उसे पहले कुछ खिलाया जाए ताकि वह संभल सके। रेस्क्यू एक्सपर्ट पटेल खुद पलंग से जाल के माध्यम से कुएं में उतरे और बिल्ली को खाने के लिए सामग्री रखी।
villagers mistook Leopard cub fell into the well but it was wild cat mp news
यह भी पढ़ें

हैल्लो…मंत्री जी हैं क्या? बार-बार एक लड़के को आ रहे बड़े नेताओं से लेकर VVIPs के फोन…


वन विभाग ने बताई सच्चाई

उन्होंने बताया बिल्ली 10 से 12 दिनों से फंसी हुई। भूखी होने के कारण कमजोर हो गई है। उसे खाने के लिए सामग्री दी गई है ताकि वह संभल सके और जाल से बंधे पलंग तक पहुंच जाए। इसके बाद उसे बाहर निकाल लिया जाएगा।
हालांकि बिल्ली काफी कमजोर हो गई और कुएं में लोगों को देखकर काफी अंदर जाकर छुप गई थी ऐसे में टीम ने निर्णय लिया और पलंग को कुएं में ही बांधकर छोड़ दिया ताकि लोग कुएं के पास से हटे तब बिल्ली खुद पलंग पर आ जाए। एक जाल भी कुएं की मुंडेर से अंदर पलंग तक लटकाया गया है, जिसके सहारे चढ़ कर बिल्ली आसानी से बाहर निकल सकती हैं।

Hindi News / Shajapur / कुएं में गिरा चीते का बच्चा, देखने पहुंचे सैकड़ों लोग, बाहर आया तो फटी रह गई आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो