scriptनाले में गिरी कार, दादा-पोते की मौत, बेटा-बहू और पोती घायल.. | mp news Car fell into drain grandfather and grandson died | Patrika News
शाजापुर

नाले में गिरी कार, दादा-पोते की मौत, बेटा-बहू और पोती घायल..

mp news: कार में सवार होकर इंदौर से अपने घर सिरोंज जा रहा था परिवार, एबी रोड पर अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार…।

शाजापुरMay 22, 2025 / 09:42 pm

Shailendra Sharma

Shajapur

नाले में गिरी कार दादा पोते की मौत। फोटो- पत्रिका

mp news: मध्यप्रदेश के शाजापुर में एबी रोड़ पर उकावता चौकी के पास गुरुवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दादा और पोते की मौत हो गई। जबकि बेटा, बहू और पोती घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऊकावता चौकी प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि सिरोंज निवासी एक ही परिवार के सदस्य कार में सवार होकर इंदौर से अपने घर सिरोंज जा रहे थे। इस कार में कृष्ण शर्मा (74) के साथ उनका बेटा सचिन शर्मा, बहू रजनी शर्मा, पोता शाश्वत शर्मा और पोती संस्कृति शर्मा सवार थे। बताया गया कि कार को कृष्ण शर्मा चला रहे थे। शाम को जब कार उकावता चौकी के समीप पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे नाले में जा गिरी।
यह भी पढ़ें

सात जन्मों की कसमें भूल पड़ोसी के प्यार में पड़ी पत्नी और फिर दोनों ने…


जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली मौके पर बड़ी संख्या में लोग और उकावता पुलिस पहुंच गई। यहां पर सभी ने मिलकर बचाव कार्य प्रारंभ किया। उकावता चौकी प्रभारी यादव ने बताया कि सभी लोग कार में फंसे हुए थे। नाले में ज्यादा पानी नहीं था फिर भी सभी को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत की गई। हालांकि कार में सवार कृष्ण शर्मा और पोते शाश्वत (12) की मौके पर मौत हो गई। इसके अतिरिक्त बेटा सचिन, बहू रजनी और पोती संस्कृति को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में तीनों का उपचार चल रहा है।

Hindi News / Shajapur / नाले में गिरी कार, दादा-पोते की मौत, बेटा-बहू और पोती घायल..

ट्रेंडिंग वीडियो