थूकने पर मचा बवाल, लहूलुहान हुए लोग
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, गांव के सोहेल (20) और जमील (38) अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान 16 साल का नाबालिग वहां से गुजरा। तभी किसी ने उसके सामने थूक दिया। इस पर किशोर भड़क उठा और कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडों से हुए इस हमले में सोहेल और जमील के सिर में गंभीर चोटें आई। चार पर केस, नाबालिग भी आरोपी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। रातभर पुलिस बल गांव में तैनात रहा, ताकि माहौल शांत रखा जा सके। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सोहेल की शिकायत पर 16 वर्षीय दो नाबालिगों के खिलाफ बीएनएस के तहत केस दर्ज हुआ। वहीं, दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर सोहेल और जमील के खिलाफ भी समान धाराओं में केस दर्ज किया गया।