scriptथूक ने मचाया बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, जानें पूरा मामला | Spitting created a ruckus between 2 sides in shajapur mp | Patrika News
शाजापुर

थूक ने मचाया बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, जानें पूरा मामला

Spitting created a ruckus: मध्य प्रदेश के शाजापुर में छोटी सी बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

शाजापुरMar 07, 2025 / 02:35 pm

Akash Dewani

Spitting created a ruckus between 2 sides in shajapur mp
Spitting created a ruckus: मध्य प्रदेश के शाजापुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां के कांजा गांव में मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। इस झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर किया जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।

थूकने पर मचा बवाल, लहूलुहान हुए लोग

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, गांव के सोहेल (20) और जमील (38) अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान 16 साल का नाबालिग वहां से गुजरा। तभी किसी ने उसके सामने थूक दिया। इस पर किशोर भड़क उठा और कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडों से हुए इस हमले में सोहेल और जमील के सिर में गंभीर चोटें आई।
यह भी पढ़ें

सात फेरों के बाद शिवराज सिंह ने बेटे-बहू को दिलाया 8वां वचन

चार पर केस, नाबालिग भी आरोपी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। रातभर पुलिस बल गांव में तैनात रहा, ताकि माहौल शांत रखा जा सके। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सोहेल की शिकायत पर 16 वर्षीय दो नाबालिगों के खिलाफ बीएनएस के तहत केस दर्ज हुआ। वहीं, दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर सोहेल और जमील के खिलाफ भी समान धाराओं में केस दर्ज किया गया।

Hindi News / Shajapur / थूक ने मचाया बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो