scriptएमपी में मिले 3 पौराणिक हनुमान मंदिर, छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु ने करवाई थी स्थापना | 3 ancient Hanuman temples in shajapur madhya pradesh | Patrika News
शाजापुर

एमपी में मिले 3 पौराणिक हनुमान मंदिर, छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु ने करवाई थी स्थापना

ancient Hanuman temples: मध्य प्रदेश के शाजापुर में मराठा राजवंश के छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु द्वारा स्थापित चार पौराणिक भगवान हनुमान मंदिरों की खोज की गई है। इनमें से तीन की खोज हो चुकी है।

शाजापुरMar 01, 2025 / 10:24 am

Akash Dewani

3 ancient Hanuman temples in shajapur madhya pradesh
ancient Hanuman temples: मध्य प्रदेश के शाजापुर से भगवान हनुमान के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यहां के गिरवर गांव की जमीन के नीचे चार पौरणिक हनुमान मंदिरों के होने का पता चला है। इनमे से तीन मिल चुके हैं, लेकिन चौथे का रहस्य अभी भी बरकरार है। ग्रामीणों का दावा है कि निजी भूमि पर एक प्राचीन मंदिर स्थित है। मध्य प्रदेश सरकार का धर्मस्व और राजस्व विभाग इसकी पड़ताल में जुटा है। अगर जांच हुई, तो सैकड़ों साल पुराना रहस्य सामने आ सकता है!

चार हनुमान मंदिरों की प्राचीन विरासत है गिरवर गांव

शाजापुर से पहले गिरवर का अस्तित्व था,जो यहां मिले ऐतिहासिक प्रमाणों और लोककथाओं से साफ है। धर्मस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, गिरवर में चार हनुमान मंदिर दर्ज हैं, लेकिन अब तक केवल तीन ही मिले हैं। चौथे मंदिर को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में एक निजी भूमि पर स्थित मंदिर ही चौथा हनुमान मंदिर हो सकता है। इस मंदिर की मूर्ति अन्य तीन मंदिरों जैसी ही बताई जाती है। हर साल होने वाले ग्राम गोठ पूजन में इस मंदिर की भी पूजा की जाती है।
यह भी पढ़ें

नए पश्चिमी विक्षोभ से सक्रिय हुआ चक्रवात, 2 मार्च से बदलने वाला है एमपी का मौसम

अब तक मिले तीन प्राचीन मंदिर ये है

  1. तालाब की पाल पर स्थित मारुति नंदन मंदिर
  2. ग्राम के बीच प्राचीन गिरवर हनुमान मंदिर
  3. नववरी 2025 में झाड़ियों के बीच मिला तीसरा मंदिर, जिसमें हनुमानजी की बालरूप प्रतिमा स्थापित है।
यह भी पढ़ें

श्रमिकों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से होगा एरियर और न्यूनतम वेतन का भुगतान

क्या चौथा मंदिर निजी जमीन में छिपा है?

गांव के बुजुर्गों के अनुसार, गिरवर के चारों मंदिरों की स्थापना छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ रामदास महाराज के निर्देशन में वैष्णव वैरागी जमात ने की थी। पहले इनका पूरा लेखा-जोखा ग्वालियर स्टेट के पास था। अब सवाल यह है कि क्या चौथा मंदिर निजी भूमि में छिपा हुआ है? अगर जांच की जाए, तो यह रहस्य सामने आ सकता है। ग्रामीणों और पुरातत्वविदों की नज़रें अब इसी खोज पर टिकी हैं।

Hindi News / Shajapur / एमपी में मिले 3 पौराणिक हनुमान मंदिर, छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु ने करवाई थी स्थापना

ट्रेंडिंग वीडियो