scriptइस मंदिर के आसपास घूम रहे हैं 6 टाइगर, प्रशासन ने जारी की चेतावनी | administration made strict security arrangements for the Chaitra Navratri fair of Balarpur Mata Mandir within Madhav Tiger Reserve of shivpuri mp | Patrika News
शिवपुरी

इस मंदिर के आसपास घूम रहे हैं 6 टाइगर, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Chaitra Navratri: माधव टाइगर रिजर्व के भीतर बलारपुर माता मंदिर के मेले को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। टाइगर की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्रद्धालुओं को वाहनों से यात्रा करने की सलाह दी गई है।

शिवपुरीMar 29, 2025 / 05:18 pm

Akash Dewani

administration made strict security arrangements for the Chaitra Navratri fair of Balarpur Mata Mandir within Madhav Tiger Reserve of shivpuri mp
Chaitra Navratri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में टाइगरों की संख्या में इजाफा हुआ है। बलारपुर माता मंदिर, जो जंगल के बीच स्थित है, वहां अब पैदल जाना श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक हो सकता है। कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में यह बात कही। बैठक में डीएफओ टाइगर रिजर्व प्रियांशी सिंह ने बताया कि मंदिर के आसपास टाइगर के पगमार्क मिले हैं।

पुजारी ने टाइगर की मौजूदगी पर उठाए सवाल

बैठक में बलारपुर मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर पर कभी टाइगर नहीं देखा गया और पार्क में सिर्फ 6 टाइगर ही हैं। उन्होंने कहा कि सालों पहले जंगल में अधिक टाइगर थे, लेकिन मंदिर पर कोई घटना नहीं हुई। फिर भी, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से वाहनों के माध्यम से ही मंदिर जाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

नगर निगम परिसर में अचानक उड़ने लगे नोट, लूटने वालों की उमड़ी भीड़, जाने मामला

नवरात्र मेले के दौरान सुरक्षा इंतजाम

चैत्र नवरात्र में बलारपुर मंदिर पर तीन दिवसीय मेला 3 से 5 अप्रैल तक आयोजित होगा। कलेक्टर ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होगी। सुरक्षा के मद्देनजर जंगल के अंदर पैदल प्रवेश पर रोक और वाहनों के उपयोग की सलाह दी गई है। पुलिस बल तैनात रहेगा और विद्युत आपूर्ति में रुकावट न हो, इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष जोर

वन विभाग के अधिकारियों की टीम मेले के दौरान विशेष निगरानी रखेगी। वन क्षेत्र में भंडारा और प्रसादी आयोजन पर रोक लगाई गई है। प्रसाद और अन्य दुकानें पार्क सीमा के बाहर लगाई जाएंगी। साथ ही लाउडस्पीकर, डीजे और पशु बलि पर भी प्रतिबंध रहेगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल

मंदिर के रास्ते में मौजूद गड्ढों की मरम्मत और साफ-सफाई पर जोर दिया गया है। पेयजल के लिए टैंकर और प्रसाधन सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। आवागमन के लिए विशेष मार्ग बनाए जाएंगे।

Hindi News / Shivpuri / इस मंदिर के आसपास घूम रहे हैं 6 टाइगर, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो