पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भगवती कॉलोनी निवासी शहनाज खान (24) पर बुधवार की शाम करीब 6 बजे उसके ही पति छोटू खान ने चाकू से हमला करते हुए उसकी आंखों को चाकू से गोद दिया और शरीर के अन्य हिस्सों सहित गुप्तांगो पर भी वार किए हैं। घटना में शहनाज गंभीर घायल हो गई और वारदात बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
पड़ोस में रहने वाले शहनाज के रिश्तेदार ने घटना की सूचना उसके मायके वालों को दी। इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने शहनाज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी शहनाज बेहोशी की हालत में है। घटना की सूचना के बाद पोहरी पुलिस अस्पताल में आ गई है और घायल महिला के परिजन की शिकायत पर से आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर रही है। आरोपी पति अभी फरार है। ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव आंखों की करना पड़ेगी सर्जरी
मैंने महिला की आंखों की बारीकी से पड़ताल की है। किसी धारदार हथियार से आंखों व पलकों पर वार किए गए हैं। महिला की आंखों की सर्जरी की जाएगी इसके बाद ही कुछ बोल पाएंगे। वैसे हम पूरा प्रयास करेंगे कि महिला की आंखों की रोशनी वापस आ जाए।- डॉ गिरीश चतुर्वेदी, नेत्र विशेषज्ञ, जिला अस्पताल शिवपुरी
पोहरी से एक महिला गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल आई है। हमारे डॉक्टरो की टीम उसको देख रही है। उसके चेहरे से लेकर गुप्तांग व अन्य हिस्सों में कई जगह चोटे हैं। हम उसका यथासंभव उपचार कर रहे हैं।- बीएल यादव सीएस जिला अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई। घायल व परिजन के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- रजनी सिंह चौहान, टीआई, पोहरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई। घायल व परिजन के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।- रजनी सिंह चौहान, टीआई, पोहरी