scriptएमपी में शराब की कीमतें कम कराने केन्द्रीय मंत्री को लिखा लेटर, वायरल | mp news MINISTER JYOTIRADITYA SCINDIA JANTA DARBAR LETTER VIRAL TO REDUCE LIQUOR RATE | Patrika News
शिवपुरी

एमपी में शराब की कीमतें कम कराने केन्द्रीय मंत्री को लिखा लेटर, वायरल

mp news: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार में आया मजेदार आवेदन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल….।

शिवपुरीFeb 11, 2025 / 06:54 pm

Shailendra Sharma

JYOTIRADITYA SCINDIA
mp news: मध्यप्रदेश में शराब की कीमतें कम कराने की मांग करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक आवेदन दिया गया है। शराब की कीमतें कम करने की मांग करने वाला ये आवेदन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आवेदन की भाषा काफी मजेदार है जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वाक्या मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का है जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार के दौरान ये आवेदन आया है ।

सिंधिया से शराब के दाम कम कराने की मांग

बीते शनिवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के कोलारस में जनता दरबार लगाया था। इस दौरान सिंधिया ने जनता से उनकी समस्याओं के आवेदन लिए थे और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इसी जनता दरबार में एक आवेदन आया है जिसमें शराब की कीमतों को कम करने की मांग की गई है। आवेदन किसने लिखा है इसका आवेदन में कोई जिक्र नहीं है और समस्त स्थानीय निवासी कोलारस लिखा हुआ है। लेकिन आवेदन में पढ़ने पर ये जरूर लग रहा है कि किसी मजदूर वर्ग के युवक ने ये आवेदन दिया है।

यह भी पढ़ें

मम्मी-पापा गए महाकुंभ, इधर बेटी को रेप कर छत से फेंका, 4 लोगों पर आरोप

LETTER


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आवेदन

जो आवेदन वायरल हुआ है उसमें लिखा है..श्रीमंत महाराजा साहब..सादर निवेदन है कि हम प्रार्थीगण कोलारस शहर के निवासी हैं हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति हैं, दिनभर मजदूरी कर रात में थक जाते हैं और थकान दूर करने के लिए हमें शराब का सहारा लेना पड़ता है। मजदूरी की आधी राशि शराब में ही खर्च हो जाती है। इस कारण हम प्रार्थीगण को अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करने में समस्या आ रही है। शराब की राशि अधिक होने के कारण अपने भविष्य के लिए निधि भी नहीं जोड़ पा रहे हैं, यदि हम प्रार्थीगण शराब नहीं पीते हैं तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने के लिए नहीं जा पाते हैं और रात में नींद भी नहीं आती है। अत: श्रीमंत महाराजा साहब से चरण स्पर्श कर हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी किए जाने बावत संबंधित विभाग को निर्देशित करने का कष्ट करें। प्रार्थीगण समस्त निवासी कोलारस।

Hindi News / Shivpuri / एमपी में शराब की कीमतें कम कराने केन्द्रीय मंत्री को लिखा लेटर, वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो