ये है पूरा मामला
दरअसल, रविवार रात भौंती गांव में रामकुंवर लोधी नाम की एक महिला खेत में अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खा रही थी। इसी दौरान जब रामकुंवर ने निवाला डालने के लिए मुंह खोला, तब एक मधुमक्खी उनके मुंह के अंदर घुस गई। उसने अंदर जाकर महिला की जीभ में डंक मार दिया। डंक के दर्द से रामकुंवर ने खाना बाहर उगल दिया, लेकिन पानी पीने के बाद उन्होंने अपना खाना खत्म किया। हालांकि, कुछ देर बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उनके गले में सूजन आ गई और मुंह से झाग निकलने लगा। महिला को इस हालत में देख परिजन उसे मानपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां से उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में रिफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रद्दी में फेंके गए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिए जन आवेदन, 3 पटवारियों पर गिरी गाज परिवार ने अस्पताल पर लगाया आरोप
रामकुंवर की मौत के बाद उनके परिवार ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने अस्पताल और डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। यही नहीं, परिवार ने महिला के शव का पीएम कराने से भी मना कर दिया। वह शव को वापस घर ले गए। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है।