परिजनों ने जाम किया नेशनल हाईवे-27
यह पूरा मामला दिनारा थाना क्षेत्र के उटवाहा गांव का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बावजूद इसके नाराज परिजनों ने बुधवार को नेशनल हाईवे- 27 पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया जाए।
दो घंटे तक हाईवे रहा जाम
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रामहेत पाल खेत में पानी देने गया था। इसी दौरान पानी को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया। दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन को खत्म करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि, पुलिस के द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम को खत्म किया।