scriptलीला साहू ने भाजपा मंत्री-सांसद को दिया करारा जवाब, बोलीं- सरकार का सिस्टम हैंग… | mp news Leela Sahu gave sharp reply to BJP minister and MP government system is hang | Patrika News
सीधी

लीला साहू ने भाजपा मंत्री-सांसद को दिया करारा जवाब, बोलीं- सरकार का सिस्टम हैंग…

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन के जनपद पंचायत के खड्डी खुर्द गांव में सड़क की मांग कर रही लीला साहू का एक और वीडियो सामने आया है।

सीधीJul 12, 2025 / 07:21 pm

Himanshu Singh

MP News: बीते साल से अपने गांव के लिए सड़क की मांग कर रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू (Leela Sahu) के दो वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह सीधी भाजपा सांसद डॉ राजेश मिश्रा और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को करारा जवाब दिया है। उन्होंने सीधी सांसद के लिए कहा कि हेलीकॉप्टर भेजने की जरूरत नहीं है। मेरी जैसी कई और प्रेग्नेंट महिलाएं गांव में हैं। इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि जब सरकार का सिस्टम हैंग तो विकास कहां से होगा।


लीला साहू ने सीधी सांसद दी समझाइश



लीला साहू ने सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा के हेलीकॉप्टर वाली बात का जवाब देते हुए कहा कि हम सांसद जी से कहना चाहते हैं कि हमारे लिए हेलीकॉप्टर भेजने की जरूरत नहीं है। सिर्फ इस गांव में गर्भवती महिला नहीं हूं। मेरी जैसी 6-6 महिलाएं गर्भवती हैं। और मरीज भी हैं। आप किस किस को हेलीकॉप्टर से इलाज करने के लिए भेजेंगे। आप हमें रोड दे दीजिए। उससे बहुत विकास होगा। स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। यहां पर इतने मरीज हैं कि अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं।


सरकार का सिस्टम हैंग है तो…


लीला साहू यहीं नहीं रूकी उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री कह रहे हैं कि हमारे पास पैसे नहीं हैं। जो जनता से टैक्स लिया जाता है। नमक में टैक्स, टिकट में टैक्स। छोटी-छोटी चीज में टैक्स लिया जाता है। सब ये पैसा सरकार के पास जाता है, फिर नेता के पास पैसा पहुंचता है। नेता लोग घोटाला करके कहां रखते हैं। जनता का पैसा सरकार लूटती है। सरकार का पैसा नेता लूटते हैं। जब सरकार का सिस्टम हैंग है तो विकास कहां से होगा। मैं अपने खातिर नहीं लड़ रही हूं। मैं गांव वालों के लिए लड़ाई लड़ रही हूं। ये समस्या गांव वालों की हैं।

Hindi News / Sidhi / लीला साहू ने भाजपा मंत्री-सांसद को दिया करारा जवाब, बोलीं- सरकार का सिस्टम हैंग…

ट्रेंडिंग वीडियो