scriptभाजपा सांसद की बहू ने कार से युवक को मारी टक्कर, मचा बवाल | mp news young man died after being hit by the car of BJP MP daughter-in-law | Patrika News
सीधी

भाजपा सांसद की बहू ने कार से युवक को मारी टक्कर, मचा बवाल

mp news: युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सांसद के घर के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने सांसद की बहू पर दर्ज की FIR..।

सीधीApr 11, 2025 / 10:11 pm

Shailendra Sharma


mp news: मध्यप्रदेश के सीधी में भाजपा सांसद राजेश मिश्रा के घर के बाहर शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब बड़ी संख्या में लोग एक युवक का शव लेकर पहुंचे और सांसद के घर के बाहर जाम लगा दिया। जिस युवक की मौत हुई है वो 2 अप्रैल को कार की टक्कर से घायल हुआ था और 8 दिन तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। युवक के परिजन ने आरोप लगाया कि सांसद राजेश मिश्रा की बहू डॉ. बीना मिश्रा की गाड़ी ने टक्कर मारी थी और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो।

सांसद की बहू पर FIR दर्ज

सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की समझाईश के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस ने सांसद राजेश मिश्रा की बहू बीना मिश्रा के खिलाफ बीएनएसएस की धारा २८१, १२५ ए, १०६/१ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 2 अप्रैल को अर्जुन तोरण द्वार के पास बाइक से आ रहे अनिल द्विवेदी निवासी अकौरी को सांसद की बहू डॉ. बीना मिश्रा ने अपनी कार कार (एमपी 53 जेडई 5613) चलाते हुए टक्कर मार दी थी।
यह भी पढ़ें

भाभी से हंसी मजाक करते-करते देवर ने बदला रंग और..


8 दिन तक चले इलाज के बाद मौत

मृतक अनिल के परिजन का आरोप है कि एक्सीडेंट के बाद सांसद की बहू ने घायल पड़े उनके बच्चे को अस्पताल ले जाना भी उचित नहीं समझा और वहां से भाग गईं। जब परिवार को अनिल के एक्सीडेंट का पता चला तो वो उसे लेकर रीवा से जबलपुर व फिर नागपुर लेकर गए। नागपुर में ऑपरेशन के बाद अनिल को फिर से रीवा मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया था जहां गुरूवार की शाम उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Sidhi / भाजपा सांसद की बहू ने कार से युवक को मारी टक्कर, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो