scriptबेकाबू होकर 20 फीट नीचे जा गिरी तेज रफ्तार बस, कई यात्री दबे, मच गया कोहराम | Uncontrolled bus fell 20 feet down in Sidhi | Patrika News
सीधी

बेकाबू होकर 20 फीट नीचे जा गिरी तेज रफ्तार बस, कई यात्री दबे, मच गया कोहराम

Sidhi News- एमपी के सीधी में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बेकाबू बस सड़क से 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी।

सीधीJun 30, 2025 / 07:11 pm

deepak deewan

Uncontrolled bus fell 20 feet down in Sidhi

Uncontrolled bus fell 20 feet down in Sidhi- image patrika

Sidhi News- एमपी के सीधी में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बेकाबू बस सड़क से 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 25 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव जारी है। बताया जा रहा है कि रीवा से चितरंगी जा रही बस पलट गई। मौके पर अमिलिया पुलिस पहुंच चुकी है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। बस के नीचे भी कई यात्रियों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है। चुरहट अमिलिया मार्ग पर यह दुर्घटना हुई।
रीवा से अमिलिया जा रही गहरवार बस मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गई। सूचना मिलते ही अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरु किया। थाना प्रभारी राकेश बेस ने बताया कि 4 लोग बस के नीचे दब गए थे जिन्हें पुलिस टीम ने बाहर निकाला। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा

यह भी पढ़ें

पहले ही हो जाती हत्या, सोनम के भाई गोविंद ने राजा को बचा लिया, मां का बड़ा खुलासा

तेज रफ्तार के कारण बस मोड़ पर बेकाबू होकर सड़क से नीचे जाकर पलटी। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने घायलों को निकालना शुरु कर दिया था। प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाते हुए एंबुलेंस भेज दीं। पुलिस ने बस चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल

हादसे में कंडक्टर श्रीनिवास पटेल घायल हो गए। इसके साथ ही महेंद्र पटेल निवासी सुंदवार, महेश पटेल निवासी महुआर, विवेक तिवारी निवासी विठौली, बसंती देवी निवासी महुआर,सिद्धनाथ पटेल निवासी बहरी,राजेश पटेल निवासी उफ़रौली गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Hindi News / Sidhi / बेकाबू होकर 20 फीट नीचे जा गिरी तेज रफ्तार बस, कई यात्री दबे, मच गया कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो