रीवा से अमिलिया जा रही गहरवार बस मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गई। सूचना मिलते ही अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरु किया। थाना प्रभारी राकेश बेस ने बताया कि 4 लोग बस के नीचे दब गए थे जिन्हें पुलिस टीम ने बाहर निकाला। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा तेज रफ्तार के कारण बस मोड़ पर बेकाबू होकर सड़क से नीचे जाकर पलटी। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने घायलों को निकालना शुरु कर दिया था। प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाते हुए एंबुलेंस भेज दीं। पुलिस ने बस चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
कंडक्टर भी गंभीर रूप से घायल
हादसे में कंडक्टर श्रीनिवास पटेल घायल हो गए। इसके साथ ही महेंद्र पटेल निवासी सुंदवार, महेश पटेल निवासी महुआर, विवेक तिवारी निवासी विठौली, बसंती देवी निवासी महुआर,सिद्धनाथ पटेल निवासी बहरी,राजेश पटेल निवासी उफ़रौली गंभीर रूप से घायल हुए हैं।