तीन साल पहले हुई दोस्ती
एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि सोशल मीडिया अकाउंट पर करीब 3 साल पहले उसकी दोस्ती आरोपी से हुई थी। आरोपी ने पीड़ित से बातें करके उसे अपना मित्र बना लिया और सोशल मीडिया पर कई घंटों तक चैटिंग करता था। आरोपी ने पीड़ित को फरवरी 2025 में फोन करके मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि आरोपी उसे उसके साथ खेतों में बनी एक ढाणी में ले गया और वहां युवक को बंधक बनाया और उसके साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया।
बनाया अश्लील वीडियो
आरोपी ने ढाणी में पीड़ित को डरा-धमका कर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड भी कर लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़ित को 10- 12 दिन अपने साथ रखकर गलत काम किया। यही नहीं आरोपी पीड़ित का डरा धमकाकर सीकर ले गया और हॉस्पिटल में जेंडर भी चेंज करवा दिया। तीन महीने तक किया शोषण
जेंडर चेंज के ऑपरेशन के बाद सीकर में दो-तीन डॉक्यूमेंट पर साइन भी करवाए और फिर अपने घर ले आया। आरोपी सुनील पीड़ित का पिछले करीब तीन महीने से शोषण कर रहा था। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि एक मई को आरोपी सुनील ने शराब के नशे में युवक के साथ मारपीट की और फिर मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया।