script43 ग्राम एमडी के साथ आरोपी गिरफ्तार, किराए के मकान में रह कर रहा था तस्करी | Patrika News
सीकर

43 ग्राम एमडी के साथ आरोपी गिरफ्तार, किराए के मकान में रह कर रहा था तस्करी

आरोपी बाहर से आकर सीकर में विद्यार्थियों व कैफे संचालकों को हेरोइन, एमडी, स्मैक, गांजा जैसा सूखा नशा धड़ल्ले से बेच रहे हैं।

सीकरJul 04, 2025 / 11:26 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. सीकर में लगातार अवैध मादक पदार्थ व सूखा नशा बिक रहा है। आरोपी बाहर से आकर सीकर में विद्यार्थियों व कैफे संचालकों को हेरोइन, एमडी, स्मैक, गांजा जैसा सूखा नशा धड़ल्ले से बेच रहे हैं। कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 43 ग्राम एमडी (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मैथमफेटामाइन) जब्त की है।

सीकर में सप्लाई कर रहा था एमडीएम-

कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में पुलिस लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। डीएसटी व कोतवाली थाना पुलिस शास्त्री नगर जाने वाले मार्ग पर एक युवक भागीरथ 20 वर्ष पुत्र हेमाराम जाट निवासी तेजपुरा पोस्ट दयालपुरा कुचामन -डीडवाना का रहने वाला है। आराेपी सीकर में सालासर बस स्टैंड के पास बालाजी कॉम्प्लेक्स में किराए के मकान में रहता था। वह यहां रहकर अवैध रूप से एमडीएमए की तस्करी कर लोगों को बेच रहा था। कोतवाली थाना पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह नशीला पदार्थ कहां से खरीद कर लाया था। आरोपी कई महीनों से सीकर में किराए पर रहकर एमडी सप्लाई कर रहा था। आरोपी सीकर में किन-किन लोगों को एमडी व अन्य नशा सप्लाई कर रहा था और वह किन बड़े तस्करों से यह नशा लेकर आ रहा था, इसका पता कर रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है जिससे और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस दूसरी बड़ी कार्रवई, पूर्व में पकड़ा था गांजा-

विशेष टीम में शामिल डीएसटी के कॉन्स्टेबल विकास कुमार और हरीश कुमार की इस कार्रवाई में अहम भूमिका रही है। सूखे नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस और डीएसटी की यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया था।

Hindi News / Sikar / 43 ग्राम एमडी के साथ आरोपी गिरफ्तार, किराए के मकान में रह कर रहा था तस्करी

ट्रेंडिंग वीडियो