बदमाशों ने महज 14 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि चौमूं रोड पर नारोलिया भवन की दुकानों में एसबीआइ का एटीएम लगा हुआ है। एटीएम में गुरुवार को ही 17 लाख रुपए डाले गए थे। एटीएम में कुल सवा 18 लाख रुपए थे। गुरुवार रात 2.19 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे छह बदमाश आए।
बदमाशों ने आते ही गार्ड गजेन्द्र सिंह उर्फ राजू के मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पैर बांध दिए। गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने लोहे की रॉड से मारपीट की। इसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। उसके बाद 14 मिनट में ही एटीएम उखाड़कर गार्ड का मोबाइल लेकर फरार हो गए। गार्ड जैसे-तैसे पास के मकान में रहने वालों और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करवाई। शुक्रवार सुबह पुलिस उप अधीक्षक उमेश गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर गोपीराम मीणा, असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार, सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इधर वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने बनाई चार टीमें
थानाधिकारी ने बताया कि वारदात का पता चलते ही नाकाबंदी करवा दी गई। इधर वारदात के बाद अजीतगढ़ पुलिस उप अधीक्षक उमेश गुप्ता के निर्देशन में चार टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमें आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने और चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले में लगी है।