scriptRajasthan Politics: न सरकारी गाड़ी… न बंगला, किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन किया निरस्त | Rajasthan Politics Kirori Lal Meena government bungalow allotment cancelled Bhajan Lal government had given him a house when he became a minister | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: न सरकारी गाड़ी… न बंगला, किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन किया निरस्त

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया गया है।

जयपुरMar 02, 2025 / 11:52 am

Lokendra Sainger

kirodi lal meena

किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। उन्हें अस्पताल मार्ग स्थिति बंगला नंबर 3 का अस्थायी रूप से आवंटन किया गया था। खुद किरोड़ी ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से उन्हें आवंटित किए गए बंगले का आवंटन निरस्त करने का आवेदन किया था।
गौरतलब है कि 2 फरवरी 2024 को जीएडी ने सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 14 आवंटित किया था। यह बंगला पहले से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के नाम से आवंटित था। बाद में उनके परिवार के सदस्य उसमें रह रहे हैं।

चर्चा में क्यों किरोड़ी लाल?

किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद से ही अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते आए हैं। जिसके चलते वह चर्चा में बने रहते हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी से अपने कहे अनुसार जीत नहीं दिलवाने पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांक‍ि, क‍िरोड़ी लाल मीणा का इस्‍तीफा अभी तक स्‍वीकार नहीं हुआ है। वहीं, बीमारी का हवाला देते हुए दो बार बजट सत्र में भी शाम‍िल नहीं हुए।

अपनी ही सरकार पर जड़े आरोप

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा दो बार अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगा चुके हैं। हाल ही में सांचौर एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि ‘मेरे फोन अभी भी टैप हो रहे हैं, जो अब बंद होने चाहिए, मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है।, पिछले राज के अधिकारी ज्यो के त्यों बैठे हैं। मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो वह बंद होना चाहिए।’

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: न सरकारी गाड़ी… न बंगला, किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन किया निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो