scriptपत्नी के थे गैर मर्द के साथ अवैध संबंध, विदेश में रहता था पति, सास को चल गया पता और फिर एक दिन आधी रात को ऐसा हुआ | Dalit Women Lodge FIR Against Daughter-In-Law And Her Lover For Attempt To Murder Assault And Throwing Out In Sikar Crime | Patrika News
सीकर

पत्नी के थे गैर मर्द के साथ अवैध संबंध, विदेश में रहता था पति, सास को चल गया पता और फिर एक दिन आधी रात को ऐसा हुआ

Murder Attempt In Illegal Relation: महिला के चीखने पर मोहल्लेवाले आए तो प्रेमी भाग गया। पुत्रवधु ने मारपीट के बाद सास का बक्सा तोड दिया और उसे घर से निकाल दिया।

सीकरMar 26, 2025 / 12:00 pm

Akshita Deora

Sikar News: सीकर के फतेहपुर इलाके के जलालसर गांव में एक दलित महिला ने अपनी पुत्रवधु और उसके प्रेमी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, मारपीट करने तथा घर से बाहर निकाल देने का सदर थाने में दर्ज करवाया है।
जलालसर निवासी बिदामी देवी मेघवाल पत्नी लक्ष्मणराम ( 75 साल) ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा सुरेन्द्र विदेश (कतर) में नौकरी करता है। 13 मार्च को वह घर में सो रही थी तो उसकी पुत्रवधु सुलोचना उर्फ जानू और उसके प्रेमी फतेहपुर के पिंजपा पोल के पास रहने वाले दयाराम कुमावत व एक अन्य ने उस पर कबंल डालकर, उसका गला घोट कर मारने की कोशिश की। महिला के चीखने पर मोहल्लेवाले आए तो प्रेमी दयाराम भाग गया। पुत्रवधु ने मारपीट के बाद सास का बक्सा तोड दिया और उसे घर से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें

पति-पत्नी में झगड़ा, एक-दूसरे को मारे चाकू, GNM के पद पर पोस्टेड पत्नी की मौत, सुबह ही किराए के कमरे में हुए थे शिफ्ट

महिला ने घटना की रिपोर्ट सदर थाना फतेहपुर में दी तो मामला दर्ज नहीं किया गया। महिला ने एसपी को शिकायत करने पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। रिपोर्ट में सास ने पुत्रवधु पर आरोप लगाया है कि पुत्रवधु और प्रेमी के प्रेम में अड़चन बनने के कारण उसे जान से मारने की कोशिश की।

Hindi News / Sikar / पत्नी के थे गैर मर्द के साथ अवैध संबंध, विदेश में रहता था पति, सास को चल गया पता और फिर एक दिन आधी रात को ऐसा हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो