scriptधुलंडी पर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने पांच को पकड़ा | Patrika News
सीकर

धुलंडी पर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने पांच को पकड़ा

राजस्थान के सीकर शहर में धोद रोड पर शुक्रवार को धुलंडी की रात गाड़ी साइड में करने बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।

सीकरMar 15, 2025 / 11:35 am

Sachin


सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में धोद रोड पर शुक्रवार को धुलंडी की रात गाड़ी साइड में करने बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने इस दौरान एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की। सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत किरण तथा कोतवाली व सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों पक्षों के 5 लोगों को राउंडअप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार धोद रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास स्थित कार वॉश सेंटर से एक गाड़ी बाहर निकल रही थी। तभी वहां एक दूसरी गाड़ी खड़ी थी। उसे गाड़ी हटाने को कहा तो इसी बात पर दोनों पक्षों में गहमागहमी हो गई। बात मारपीट और पत्थरबाजी तक पहुंच गई।

संबंधित खबरें

एक घायल, मौके पर बिछे मिले पत्थर


घटना में कार वॉश सेंटर के एक युवक के पैर में चोट लगी, वहीं मौके पर चारों तरफ पत्थर बिखरे मिले। पुलिस के अनुसार पांच लोगों को राउंडअप कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Sikar / धुलंडी पर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने पांच को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो