15-20 युवकों ने किया हमला
मोहल्ला खटीकान निवासी विजय दायमा पुत्र भगतराम खटीक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। उसमें बताया कि धुलंडी के दिन मौहल्लेवासी डीजे पर नाचते हुए होली मना रहे थे। तभी अब्बास, आदिल, वासिब सहित 15-20 युवक आकर उनका डीजे बंद कराने लगे। जातिसूचक गालियां भी दी। जब उन्होंने अपने मोहल्ले में ही त्योहार मनाने की बात कही तो उन्होंने मारपीट व पथराव कर किया। घटना में उसके सिर में चोट लगी। रिपोर्ट व नजदीकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच लक्ष्मणगढ़ डीएसपी को सौंपी गई है। मामले में बुधगिरी मढ़ी में भी आक्रोशित लोगों की बैठक हुई है।