scriptअच्छी खबर: श्याम नगरी में रिंग रोड के लिए होगा सर्वे, इस योजना के जरिये बदलेगी तस्वीर | There will be a survey for the ring road in Shyam Nagari | Patrika News
सीकर

अच्छी खबर: श्याम नगरी में रिंग रोड के लिए होगा सर्वे, इस योजना के जरिये बदलेगी तस्वीर

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी खाटूश्यामजी दौरे पर रही। उन्होंने खाटूश्यामजी स्थित छत्तीसगढ़ भवन में खाटू विकास व शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण को लेकर सीकर, चूरू व झुंझुनूं के कलक्टरों के साथ निर्माण एजेंसियों की बैठक ली।

सीकरMay 02, 2025 / 04:42 pm

Kamlesh Sharma

diya kumari
सीकर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी खाटूश्यामजी दौरे पर रही। उन्होंने खाटूश्यामजी स्थित छत्तीसगढ़ भवन में खाटू विकास व शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण को लेकर सीकर, चूरू व झुंझुनूं के कलक्टरों के साथ निर्माण एजेंसियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी में भक्तों की संख्या बढ़ रही है। सरकार की मंशा है कि भक्तों की आवश्यता के हिसाब से स्वदेश दर्शन योजना के तहत कार्य कराए जाएंगे।

संबंधित खबरें

उपमुख्यमंत्री ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए रोडमैप तैयार करने की बात कही। उन्होंने हवेलियों की रजिस्ट्री और स्थानांतरण के दौरान कड़ी जांच, जिला व नगरपालिका स्तर पर कमेटी गठन और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में हैरिटेज संरक्षण के लिए विधानसभा में विशेष एक्ट लाने की भी बात कही। वहीं तमिलनाडु के चेट्टीनाड मॉडल का अध्ययन कर शेखावाटी में लागू करने का सुझाव दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 3 शहरों में बनेगी रिंग रोड, अप्रेल में होंगे डीपीआर के आदेश, नितिन गड़करी से मिलीं दिया कुमारी

खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर का होगा विकास

बैठक में केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत स्वीकृत खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर के विकास कार्यों की डीपीआर की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी में रिंग रोड के लिए सर्वे कराया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त बजट आवंटन की घोषणा की। खाटूश्यामजी मंदिर की दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन, मंदिर कमेटी और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने की बात कही।

Hindi News / Sikar / अच्छी खबर: श्याम नगरी में रिंग रोड के लिए होगा सर्वे, इस योजना के जरिये बदलेगी तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो