उपमुख्यमंत्री ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए रोडमैप तैयार करने की बात कही। उन्होंने हवेलियों की रजिस्ट्री और स्थानांतरण के दौरान कड़ी जांच, जिला व नगरपालिका स्तर पर कमेटी गठन और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में हैरिटेज संरक्षण के लिए विधानसभा में विशेष एक्ट लाने की भी बात कही। वहीं तमिलनाडु के चेट्टीनाड मॉडल का अध्ययन कर शेखावाटी में लागू करने का सुझाव दिया।
खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर का होगा विकास
बैठक में केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत स्वीकृत खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर के विकास कार्यों की डीपीआर की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी में रिंग रोड के लिए सर्वे कराया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त बजट आवंटन की घोषणा की। खाटूश्यामजी मंदिर की दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन, मंदिर कमेटी और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने की बात कही।