साइज के हिसाब से बांटेंगे पौधे वन विभाग की नर्सरियां में पौधों का वितरण उनकी साइज के हिसाब से होगा। कांटेदार प्रजाति के एक पौधे की दर पांच रुपए तय की गई है। छायादार व चौडी पत्ती वाले की दरें अलग है। इनमें दो से तीन फीट का पौधा दस रुपए, तीन से पांच फिट का पौधा 15 रूपए, पांच से आठ फिट तक का पौधा 25 रुपए, आठ से दस फिट ऊंचा पौधा 50 रुपए और दस फिट से ज्यादा ऊंचा पौधा 75 रुपए के हिसाब से वितरित होंगे।
पच्चीस फीसदी मिलेंगे सस्ते नानी नर्सरी से शहर में पहली बार पौधे वितरित किए जाएंगे। अमूमन निजी नर्सरियों में सरकारी से पौधों की कीमत 25 फीसदी ज्यादा रहती है। सरकारी नर्सरी में पांच रुपए में मिलने वाला पौधा निजी नर्सरी में 20 से 25 रुपए में मिलता है। वन विभाग की नर्सरी में छोटी थैली वाले पौधे की कीमत पांच रुपए से शुरू होती है। इस बार नीम, शीशम, करंज खेजडी, केशिया, गुलाब, चांदनी, नागचंपा, जामुन, नीबू, अरडू, गुलमोहर, पपीता, अमरूद, चमेली गुडहल, पपीता, शहतूत, जामुन के पौधे की संया अपेक्षाकृत ज्यादा है।