scriptHeavy Rain: राजस्थान के फतेहपुर में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों का संपर्क टूटा; मकानों-दुकानों में घुसा पानी | Flood like situation due to rain in Fatehpur, Rajasthan | Patrika News
सीकर

Heavy Rain: राजस्थान के फतेहपुर में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों का संपर्क टूटा; मकानों-दुकानों में घुसा पानी

Flood in Fatehpur: सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए। कस्बे के पूर्वी इलाके का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया।

सीकरJul 11, 2025 / 09:28 am

Anil Prajapat

flood-in-fatehpur-2

फतेहपुर में बाढ़ जैसे हालात। फोटो: पत्रिका

Flood in Fatehpur: सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए। कस्बे के पूर्वी इलाके का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया। मंडावा और नवलगढ रेल अंडरपास पर सात फीट पानी भर जानें से नगरपरिषद ने रास्ता बंद कर दिया।

संबंधित खबरें

रोडवेज बस स्टैण्ड, आशाराम मंदिर, पशु चिकित्सालय, चूणा चौक, पुराना सिनेमा हॉल, अंबेडकर नगर सहित कई इलाकों में पांच फीट तक पानी भर गया। इन इलाकों में तीन दर्जन से अधिक दुकानों में पानी भर गया, इससे दुकान में रखा सामान खराब हो गया।

रोडवेज बस स्टैण्ड पर फंसे लोग

रोडवेज बस स्टैण्ड पर पानी में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, यहां पानी में महिला ड्राईवर की कार फंस गई जिसे पुलिस ने नगरपरिषद से टैक्टर ट्राली मंगवाकर महिला को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला। यहीं पर एक निजी बस पानी में फंस गई जिसे 12 घंटे बाद भी पानी से नहीं निकाला जा सका।
Flood in Fatehpur

शहरी और ग्रामीण इलाकों से संर्पक कटा

मंडावा ओर नवलगढ पुलिया के नीचे सात फीट पानी जमा हो जाने से नगरपरिषद को बेरीकेटस लगाकर रास्ता बंद करना पड़ा, इससे कस्बे का शहरी और ग्रामीण इलाकों से संर्पक कट गया। मंडावा पुलिया पर दिल्ली से बीकानेर जाने वाली बसें, ट्रक आदि नहीं जा सके और करीबन दो किमी लंबा जाम लग गया। इसके अलावा अंबेडकर नगर, साही बाजार, सहित अन्य इलाकों में तीन से पांच फीट पानी जमा हो गया।
Flood in Fatehpur

12 घंटे बा​द भी नहीं सुधरे हालात

बरसात रुकने के 12 घंटे बाद भी कस्बे में बरसात से बिगड़े हालात सही नहीं हो सके। चूणा चौक स्थित ऐतिहासिक सारनाथ मंदिर इलाके में पानी जमा हो गया और गुरुवार से ही सावन मास शुरू होने से सारनाथ मंदिर में नियमित पूजा करने वाले शिवभक्तों को गंदे पानी से होकर मंदिर जाना पड़ा। तहसीलदार हितेश चौधरी ने जानकारी दी कि 90 एमएम बरसात हुई ।

Hindi News / Sikar / Heavy Rain: राजस्थान के फतेहपुर में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों का संपर्क टूटा; मकानों-दुकानों में घुसा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो