scriptदौड़ते-दौड़ते सीकर के जवान को आया हार्ट अटैक, ग्रामीणों के हंगामे के बाद बेटे ने दी मुखाग्नि; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Sikar BRO Jawan got heart attack while running his son lit funeral pyre | Patrika News
सीकर

दौड़ते-दौड़ते सीकर के जवान को आया हार्ट अटैक, ग्रामीणों के हंगामे के बाद बेटे ने दी मुखाग्नि; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बीआरओ जवान रामचन्द्र सैनी का उत्तराखंड में ड्यूटी पर हार्टअटैक से निधन हो गया।

सीकरJul 21, 2025 / 09:49 am

Lokendra Sainger

sikar BRO jawan

Photo- Patrika Network

सीकर जिले के पाटन इलाके के धांधेला गांव निवासी बीआरओ जवान रामचन्द्र सैनी का उत्तराखंड में ड्यूटी पर शनिवार को हार्टअटैक से निधन हो गया। रविवार सुबह 8.30 बजे रामचन्द्र सैनी के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस में दो जवानों के साथ आने पर परिजन व ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीण जवान की पार्थिव देह को लेकर पाटन थाने पहुंचे व मृतक को पूर्ण शहीद का दर्जा देने, मृत्यु के कारणों की जांच व पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की मांग की। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने राजस्थान पुलिस की गारद को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए बुलवा लिया था, लेकिन पार्थिव शव को घर तक ले जाने के लिए सेना ट्रक नहीं आने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया।
हार्टअटैक से सीकर जवान की मौत

गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम

ग्रामीणों ने मृत जवान को पूर्ण शहीद का दर्जा देने, पूर्ण सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि करने व जवान की मौत के वास्तविक कारण बताने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने के सामने रास्ता जाम कर दिया। मांगें नहीं माने जाने पर गुस्साये ग्रामीणों ने पाटन के बाजारों को भी बन्द करवा दिया। पाटन तहसीलदार व थानाधिकारी ने ग्रामीणों से समझाइश कर पूर्ण सैन्य सम्मान से अंत्येष्टि करवाने व नियमानुसार सैन्य सहायता दिलवाने व परिजन को नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला।
हार्टअटैक से सीकर जवान की मौत
इसके बाद पाटन थाने से धांधेला गांव तक दो किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई। पैतृक गांव धंधेला के श्मशान में राजस्थान पुलिस के जवानों ने रामचंद सैनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शाम को रामचन्द्र का पूर्ण सैन्य सम्मान से अन्तिम संस्कार किया गया। बेटे रौनक ने मुखाग्नि दी।
हार्टअटैक से सीकर जवान की मौत

नियमित दौड़ के दौरान आया हार्ट अटैक

रामचंद्र सैनी उत्तराखंड के बुंदेला में बीआरओ जीआरईएफ 66 यूनिट में तैनात थे। मृतक के साथ आए जवान जस्सु सिंह ने बताया कि रामचंद्र सुबह की नियमित दौड़ के दौरान सड़क पर गिर गए। बीएसएफ जवानों ने उन्हें कैंप पहुंचाया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जवान की मृत्यु के बाद गांव में शोक का माहौल हो गया।
2010 में बीआरओ में भर्ती हुए रामचंद्र के परिवार में पत्नी गुलाबी देवी, माता बनारसी देवी व तीन बच्चे – बड़ी बेटी खुशबू, बेटा रौनक व छोटी बेटी मीनू हैं। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आस-पास के लोगों ने उनको ढांढस बंधाया।

Hindi News / Sikar / दौड़ते-दौड़ते सीकर के जवान को आया हार्ट अटैक, ग्रामीणों के हंगामे के बाद बेटे ने दी मुखाग्नि; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो