शनिवार-रविवार नहीं लगेगी रोक
मंदिर कमेटी के सदस्य रोहित शर्मा ने बताया कि यह निर्णय गर्मी और मंदिर में भीड़ प्रबंधन को लेकर लिया गया है। हालांकि यह व्यवस्था शनिवार, रविवार, और शुक्ल पक्ष की एकादशी-द्वादशी पर लागू नहीं होगी। इन खास दिनों में मंदिर सामान्य समय पर खुला रहेगा ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु बिना बाधा के बाबा श्याम के दर्शन कर सकें। एकादशी पर खुलेगा मंदिर 24 घंटे
खास बात यह है कि शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन जब खाटू श्याम मंदिर में सबसे अधिक भीड़ होती है, तब मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। इस दिन श्रद्धालु कभी भी दर्शन कर सकेंगे। मंदिर कमेटी ने बताया कि भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए यह विशेष प्रबंध किया गया है ताकि किसी को दर्शन से वंचित न रहना पड़े।
मंदिर कमेटी ने की ये अपील
मंदिर कमेटी ने अपील की है कि जो भी भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन की योजना बना रहे हैं, वे पहले मंदिर की खुलने और बंद होने की समय-सारणी जरूर जांच लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।