सीकर पुलिस अधीक्षक डीआईजी भुवन भूषण यादव ने प्रेसवार्ता में बताया कि परिवादी महेंद्र जाखड़ निवासी दूजोद ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया कि 22 मई को उसके पिता मुन्नालाल जाखड़ पिलानी शादी में जाने की कहकर निकले थे। वे शादी में भी नहीं पहुंचे और घर पर भी नहीं पहुंचे। 23 मई को सुबह उसके पास पिता के फोन से कॉल आया और उन्होंने तीन लाख रुपए भेजने की बात कही। फोन दूसरे आदमी ने ले लिया और कि रुपए भेजा नहीं तो इस आदमी को जान से मार देंगे और इसके हाथ-पैर तोड़ देंगे। पीड़ित को पिता के अपहरण होने का शक हुआ ताे मामला दर्ज करवाया।
स्कूल में नौकरी करने के दौरान हुई जान-पहचान:
एसपी ने बताया कि आरोपी महिला मीनाक्षी स्वामी 45 वर्ष निवासी बुडानिया, मंड्रेला झुंझुनूं अपने से 20 साल छोटे आरोपी युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती पूर्व में सीकर के सांवली रोड स्थित एक निजी स्कूल में चपरासी का काम करती थीं और यहीं एक मकान में किराए पर रहती थी। इसी स्कूल में पीड़ित दूजोद निवासी मुन्नालाल जाखड़ निवासी दूजोद के पोते-पोती पढ़ते थे। बुजुर्ग की यहीं ये आरोपी चपराी युवती से मुलाकात हुई थी। स्कूल की नौकरी छोड़ने के बाद भी वह मुन्नालाल से संपर्क में थी युवती ने पीड़ित को कई बार नौकरी लगवाने के लिए भी कहा था।
घटना से तीन दिन पहले ही बुजुर्ग को फोन कर जाल में फंसा लिया था युवती ने:
आरोपी युवती मीनाक्षी स्वामी ने पीड़ितमुन्नलाल जाट को घटना से तीन दिन अपने जाल में फंसा लिया था। जब मन्नालाल पिलानी, झुंझुनूं शादी में जा रहे थे, इस दौरान आरोपी युवती का उनके पास फोन आया कि वह पिलानी में घर पर ही है, उसके घर से चाय पीकर जाएं। बुजुर्ग मुन्नालाल जाखड़ शादी में जाने से पहले पिलानी आरोपी युवती मीनाक्षा स्वामी के घर पहुंचे। युवती व उसके लिव इन पार्टनर दिनेश जाट और उनके दो साथी बदमाशों ने बुजुर्ग का अपहरण कर लिया।
आगे-पीछे गाड़ियां लगा कार रोकी-
सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया ने बताया कि आरोपी विधवा महिला मीनाक्षी स्वामी 45 वर्ष निवासी बुडानिया, मंड्रेला झुंझुनूं, युवती का लिव इन पार्टनर दिनेश 25 वर्ष पुत्र मीरसिंह जाट, निवासी तिलोकाराम की ढाणी सूजरगढ़ झुंझुनूं, दिनेश के दो दोस्त कुलदीप 27 वर्ष पुत्र बजरंगलाल जाट और कृष्ण 29 वर्ष पुत्र जयप्रकाश जाट दोनों निवासी बुद्धशेली, सिवानी भिवानी हरियाणा ने पीड़ित मुन्नालाल को सफेद कार में अपहरण कर गाड़ी रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की। सदर थाना पुलिस ने हरियाणा, राजस्थान बॉर्डर के गांव झुपा के आसपास मुखबिर तैनात किए। हिसार की ओर से आई कार का पुलिस ने पीछा किया तो ड्राइवर को शक हुआ तो उसने कार को श्योपुर रोड पर उतार दिया। पुलिस ने आरोपियों की कार के आगे-पीछे कारें लगा रुकवाया। ड्राइवर व दो अन्य युवक भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछाकर पकड़ लिया। कार में अपह्त मुन्नालाल बीच की सीट पर मुंह पर पट्टी बांधे हुए मिला। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली। पुलिस की तीसरी टीम हैड कांस्टेबल रतनलाल ने महिला को घर से गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में सीआई इंद्राज मरोड़िया, सदर थाना के एएसआई नरेश कुमार, चूरू पुलिस के दो जवान कांस्टेबल कर्मपाल, पवन कुमार, साइबर टीम व की विशेष भूमिका रही।