scriptRajasthan Weather: 2 दिन बाद इस जिले में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’, जानें कहां-कितनी हुई बारिश | Monsoon Average Rainfall 28% Occurred In Sirohi Weather Forecast Next 2 Days Continue Heavy rain Orange Alert | Patrika News
सिरोही

Rajasthan Weather: 2 दिन बाद इस जिले में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’, जानें कहां-कितनी हुई बारिश

IMD Orange Alert: मौसम विभाग जयपुर के अनुसार दो दिन बाद यानी 14 व 15 जुलाई को जिले में अच्छी बारिश के संकेत हैं। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सिरोहीJul 12, 2025 / 12:11 pm

Akshita Deora

बारिश (फोटो: पत्रिका)

Sirohi Weather News: सिरोही जिले में मानसून की एन्ट्री के बाद मात्र तीन से चार बार ही अच्छी बारिश हुई है। जिले में मानसून को 24 दिन हो गए, लेकिन अभी तक औसत की मात्र 28% बारिश हुई है। अभी दो-तीन दिन से मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है। जल संसाधन खण्ड के अनुसार पिछले दो दिनों में जिले में किसी भी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई।
हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन बाद जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज से शुक्रवार को सिरोही में सुबह से ही उमस-गर्मी महसूस की गई। आसमान में बादल मंडराते रहे लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी। लोगों को थोड़ी राहत की उम्मीद तो है लेकिन फिलहाल मौसम जस का तस बना हुआ है।

आमजन को तेज बारिश का इंतजार

जिले में मानसून की सुस्ती फिलहाल जारी है। गर्मी और उमस से आमजन पस्त है। आसमान में छाए काले बादलों से झमाझम बारिश होने की आस है। अब जिलेवासियों को झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार है।

अगले दो दिन बाद अच्छी बारिश के संकेत

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार दो दिन बाद यानी 14 व 15 जुलाई को जिले में अच्छी बारिश के संकेत हैं। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

जिले में अब तक हुई बारिश

क्षेत्र – बारिश – जिले में अब तक हुई बारिश

आबूरोड – 274 एमएम – 904.8 एमएम

माउंट आबू – 498 एमएम – 1765.9 एमएम

रेवदर – 205.8 एमएम – 783.7 एमएम
सिरोही – 269.4 एमएम – 689.7 एमएम

पिण्डवाडा – 241 एमएम – 776.4 एमएम

शिवगंज – 157 एमएम – 664.7 एमएम

देलदर – 160 एमएम – 975 एमएम

(आंकडे जल संसाधन खण्ड विभाग के अनुसार)

ऐसा रहा सिरोही का मौसम

32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान

25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान

67 प्रतिशत रही मौसम में आर्द्रता

13 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा

Hindi News / Sirohi / Rajasthan Weather: 2 दिन बाद इस जिले में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’, जानें कहां-कितनी हुई बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो