पुलिस अधीक्षक ने दोनों को किया निलंबित
इस मामले में बुधवार की सुबह पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने संज्ञान लेते हुए पालड़ी एम थानाधिकारी हुकमसिंह एवं भूला चौकी हेड कांस्टेबल समयसिंह को निलंबित करते हुए मामले की जांच शिवगंज के पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा को सौंपी है। इस मामले को लेकर पत्रिका की ओर से पालड़ी एम थानाधिकारी से बातचीत करने का प्रयास किया गया, मगर उनका फोन बंद मिला। काफी देर प्रयास करने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका।हेड कांस्टेबल का आरोप
इस मामले को लेकर निलंबित हेड कांस्टेबल समयसिंह ने पत्रिका को बताया कि उसकी पालड़ी एम थाना क्षेत्र के चोटिला में नदी किनारे करीब 45 बीघा 3 बिस्वा भूमि है। उसकी खातेदारी में नदी का कुछ हिस्सा आ रहा है। उस जगह से अवैध बजरी के कारोबार में लिप्त लोग बजरी का खनन कर रहे थे। उन्होंने उन लोगों को वहां से बजरी खनन नहीं करने के लिए कहा, लेकिन वे माने नहीं। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कन्ट्रोल रूम में की थी। इसी बात से थानाधिकारी उससे नाराज हैं।थाने के सामने फायरिंग से दहशत, पिस्टल हाथ में लिए सड़क पर दौड़ता रहा युवक; बचने के लिए छिपते रहे लोग
दोनों को किया सस्पेंड
पब्लिक प्लेस को लेकर पालड़ी थानाधिकारी हुकमसिंह और हेड कांस्टेबल समय सिंह को दोनों को सस्पेंड किया है। मामले को लेकर अभी जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि इन दोनों ने ऐसा क्यों किया।-अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, सिरोही।