scriptराजस्थान में थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल ने पकड़ी एक-दूसरे की गिरेबान, अब SP ने दोनों पर लिया बड़ा एक्शन | police officer and head constable suspended for fighting over illegal mining in Rajasthan | Patrika News
सिरोही

राजस्थान में थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल ने पकड़ी एक-दूसरे की गिरेबान, अब SP ने दोनों पर लिया बड़ा एक्शन

Rajasthan Police: हेड कांस्टेबल का आरोप है कि पालड़ी थानाधिकारी मेरी खातेदारी जमीन से अवैध खनन होने की शिकायत करने से वे उनसे रंजिश रखते हैं।

सिरोहीFeb 06, 2025 / 12:16 pm

Anil Prajapat

police jeep
शिवगंज। सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को पालड़ी एम थानाधिकारी व रोहिड़ा के भूला चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल के बीच सरेराह हुई हाथापाई के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच शिवगंज के पुलिस उप अधीक्षक को सौंपी है। मामले को लेकर हेड कांस्टेबल का आरोप है कि पालड़ी थानाधिकारी मेरी खातेदारी जमीन से अवैध खनन होने की शिकायत करने से वे उनसे रंजिश रखते हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे पालड़ी एम थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर एक होटल के समीप हुई दुर्घटना के बाद पुलिस वाहनों को हटाने का कार्य कर रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भूला चौकी के हेड कांस्टेबल समयसिंह गुर्जर ने दुर्घटना को देख अपना वाहन रोका तथा वहां तैनात हेड कांस्टेबल अशोक सिंह राजपुरोहित से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद पालड़ी एम थानाधिकारी हुकमसिंह और हेड कांस्टेबल समयसिंह के बीच कहासुनी हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे के गिरेबान पकड़ लिए और मारपीट तक कर दी। इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल समयसिंह और उसकी पत्नी को थाने लेकर आ गए। रात को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देश पर सिरोही एवं शिवगंज के पुलिस उप अधीक्षक पालड़ी पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों से समझाइश करवाकर मामला शांत करवाया।

पुलिस अधीक्षक ने दोनों को किया निलंबित

इस मामले में बुधवार की सुबह पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने संज्ञान लेते हुए पालड़ी एम थानाधिकारी हुकमसिंह एवं भूला चौकी हेड कांस्टेबल समयसिंह को निलंबित करते हुए मामले की जांच शिवगंज के पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा को सौंपी है। इस मामले को लेकर पत्रिका की ओर से पालड़ी एम थानाधिकारी से बातचीत करने का प्रयास किया गया, मगर उनका फोन बंद मिला। काफी देर प्रयास करने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका।

हेड कांस्टेबल का आरोप

इस मामले को लेकर निलंबित हेड कांस्टेबल समयसिंह ने पत्रिका को बताया कि उसकी पालड़ी एम थाना क्षेत्र के चोटिला में नदी किनारे करीब 45 बीघा 3 बिस्वा भूमि है। उसकी खातेदारी में नदी का कुछ हिस्सा आ रहा है। उस जगह से अवैध बजरी के कारोबार में लिप्त लोग बजरी का खनन कर रहे थे। उन्होंने उन लोगों को वहां से बजरी खनन नहीं करने के लिए कहा, लेकिन वे माने नहीं। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कन्ट्रोल रूम में की थी। इसी बात से थानाधिकारी उससे नाराज हैं।
यह भी पढ़ें

थाने के सामने फायरिंग से दहशत, पिस्टल हाथ में लिए सड़क पर दौड़ता रहा युवक; बचने के लिए छिपते रहे लोग

दोनों को किया सस्पेंड

पब्लिक प्लेस को लेकर पालड़ी थानाधिकारी हुकमसिंह और हेड कांस्टेबल समय सिंह को दोनों को सस्पेंड किया है। मामले को लेकर अभी जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि इन दोनों ने ऐसा क्यों किया।
-अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, सिरोही।

Hindi News / Sirohi / राजस्थान में थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल ने पकड़ी एक-दूसरे की गिरेबान, अब SP ने दोनों पर लिया बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो