scriptजिम्मेदारों की अनदेखी : 20 वर्ष पूर्व अनुपयोगी घोषित भवन में अस्थाई निवास कर रहे मजदूर, हो सकता है हादसा | Patrika News
समाचार

जिम्मेदारों की अनदेखी : 20 वर्ष पूर्व अनुपयोगी घोषित भवन में अस्थाई निवास कर रहे मजदूर, हो सकता है हादसा

वीरवाड़ा. ग्राम पंचायत वीरवाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के पश्चिम दिशा में बने एक भवन को 20 वर्ष पहले अनुपयोगी घोषित किया गया था, जो आज भी जर्जर हाल है। इसी जर्जर भवन में अपनी जान जोखिम में डाल स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे मरम्मत कार्य में लगे मजदूर अस्थाई तौर पर रह रहे हैं। […]

सिरोहीFeb 02, 2025 / 04:22 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

वीरवाड़ा. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित जर्जर भवन व भवन में रखा मजदूरों का सामान।

वीरवाड़ा. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित जर्जर भवन व भवन में रखा मजदूरों का सामान।

वीरवाड़ा. ग्राम पंचायत वीरवाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के पश्चिम दिशा में बने एक भवन को 20 वर्ष पहले अनुपयोगी घोषित किया गया था, जो आज भी जर्जर हाल है। इसी जर्जर भवन में अपनी जान जोखिम में डाल स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे मरम्मत कार्य में लगे मजदूर अस्थाई तौर पर रह रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर भवन को लेकर गत 24 दिसम्बर को ग्राम वीरवाड़ा में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों ने विधायक समाराम गरासिया को अवगत भी करवाया था। जर्जर भवन में जिम्मेदारों की अनदेखी से अस्थाई तौर पर निवास कर रहे मजदूरों के साथ कभी भी बडा हादसा हो सकता है। मरम्मत का कार्य करने वाला ठेकेदार भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा और मजदूरों को इस तरह के जर्जर भवन में आश्रय दिया है।

इनका कहना हैं…

इस जर्जर भवन को 2007 से पहले अनुपयोगी घोषित कर रखा है। इस भवन में कुछ लोग अस्थाई रूप से निवास कर रहे हैं, जो मजदूरी का काम करते हैं।

धर्मवीर, नर्सिंग अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वीरवाड़ा
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्य चल रहा है, वह कार्य नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा किया जा रहा है।

भूपेन्द्र प्रताप, ब्लॉक सीएमएचओ , पिण्डवाड़ा

जर्जर भवन जो लोग रह रहे हैं, उसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रशासन की जवाबदारी बनती है। यह भवन 20 साल पहले अनुपयोगी घोषित किया हुआ है।
ललित उपाध्याय, एईएन, नेशनल हेल्थ मिशन

Hindi News / News Bulletin / जिम्मेदारों की अनदेखी : 20 वर्ष पूर्व अनुपयोगी घोषित भवन में अस्थाई निवास कर रहे मजदूर, हो सकता है हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो