आईपीएल 2025 में पहली जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी दोनों टीमें
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं, तो वहीं दो मैच दिल्ली कैपिटल्स जीतने में सफल रही है। इस टूर्नामेंट के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह पहला मैच बेहद जरूरी है। टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में पहले मैच में जीत के साथ अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, ऋषभ पंत भी जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगे।
दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी लाइनअप
दिल्ली कैपिटल्स कागजों में काफी मजबूत नजर आती है। दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत उसका गेंदबाज लाइनअप है। दिल्ली के पास ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जो दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाने का माद्दा रखते हैं। दूसरी ओर से भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार नई गेंद से कमाल दिखाने में माहिर माने जाते रहे हैं। इसके अलावा नटराजन और मोहित शर्मा हैं, जो डेथ ओवर्स के जबरदस्त गेंदबाज माने जाते हैं। स्पिन के मोर्चे पर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल हैं, जो बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं। लखनऊ की सबसे बड़ी ताकत पंत, पूरन और मिलर की तिकड़ी
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत ऋषभ पंत, निकोलस पूरन और डेविड मिलर की तिकड़ी को माना जा रहा है। बल्लेबाजों की ये तिकड़ी मैदान में किसी भी मैच का रुख मोड़ने का दम-खम रखती है। ऋषभ पंत के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं। वहीं, निकोलस पूरन ने आईपीएल के 76 मैचों में 32.16 के औसत और 162.30 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1769 रन बनाए हैं। जबकि डेविड मिलर ने 130 आईपीएल मैचों में 36.10 के औसत और 139.24 के औसत से 2924 रन बनाए हैं।