NZ vs PAK ODI: हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। 1973 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तानी ने 61 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 54 मैच में उसे न्यूजीलैंड से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच टाई रहा और तीन मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
NZ vs PAK वनडे सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे नेपियर के मैक्लीन पार्क में 29 मार्च को खेला जाएगा। NZ vs PAK वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कितने बजे से शुरु होगा?
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार अलसुबह 3:30 बजे खेला जाएगा।
NZ vs PAK वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच भारत में कहां देखें?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव के ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे।
दोनों स्क्वाडः
न्यूजीलैंड– माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिशेल है (विकेट-कीपर), निकी केली, राइज मारिउ, डेरिल मिशेल, मुहम्मद अब्बास, हेनरी निकोलस, विलियम ओ रुर्के, बेन सिर्यस, नाथन स्मिथ, विल यंग। पाकिस्तान– मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर, हारिस रऊफ, उस्मान खान।